Action : विवादास्पद डॉ. प्रदीप गेडाम को अस्पताल से हटाया गया

नियम विरुद्ध पदस्थापना को लेकर कार्रवाई

Action : केवलारी। सिविल अस्पताल केवलारी में डॉ. प्रदीप गेडाम की नियुक्ति एक बड़ी जनचर्चा का विषय बन गया है।

कुछ माह पूर्व केवलारी अस्पताल में ‘जोड़तोड़’ से डॉ. प्रदीप गेडाम एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुजाता गेडाम की

पदस्थापना की गई थी। कुछ ही दिनों के बाद लांजी नगर परिषद के सिविल अस्पताल में उनकी

बहुचर्चित कार्यशैली जिसमें गम्भीर आरोपों के चलते वहां आम जनता, जनप्रतिनिधियों ने बहुत बड़ा

जन आंदोलन खड़ा करके इनको हटाया था। इन्होंने अपने राजनीतिक ‘तिकडम’ से जिला सिवनी से

केवलारी सिविल अस्पताल में अपनी पद स्थापना करवा ली। डॉ. प्रदीप गेडाम की सीनियरिटी को देखते हुए

इनका पद जिला मुख्यालय अस्पताल के स्तर का है पर यहां किन कारणों से नियुक्ति दी गई, यह गंभीर चर्चा का विषय है।

गेडाम दंपति ने केवलारी सिविल अस्पताल में अपना अपनी लांजी वाली कार्यशैली जारी रखते हुए

मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर पैसे लेना दवाइयां में पैथोलॉजी में कमीशन बाजी करना सरकारी अस्पताल

टाइम में ड्यूटी से नदारत होकर उगली छिन्दा पलारी में अपनी प्राइवेट क्लीनिक में कार्य करना,

सरकारी अस्पताल की दवाइयां को हल्की बताना, सरकारी अस्पताल की पैथोलॉजी जांच को झूठी बतलाना

आदि इनकी कार्यशैली का हिस्सा बन गया था। जिस पर नगर के केवलारी नागरिक जागरूक मंच के

सदस्यों ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने एवं केवलारी के नागरिकों ने जनप्रतिनिधि ने मिलकर

इस बात को सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार से मांग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला मंडला लोकसभा क्षेत्र के सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते,

पूर्व विधायक राकेश पाल केवलारी, जिला कलेक्टर जिला सीएमएचओ से लगातार मांग की जाती रही।

इसके चलते नियम विरुद्ध सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉ. प्रदीप गेडाम को हटाया गय।

जिससे केवलारी क्षेत्र की आम जनता में हर्ष व्याप्त है। वहीं लोगों का कहना है कि आरोपों घिरी

डॉ. सुजाता को भी शीघ्र ही हटाया जाए।

Read More…Power Cut : बिजली कटौती से हलाकान केवलारी की जनता

Read More…Minister Visit : प्रभारी मंत्री राकेश सिंह आज छिंदवाड़ा में

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *