Power Cut : बिजली कटौती से हलाकान केवलारी की जनता

अधिकारी नहीं उठाते फोन, नहीं मिल पाती कारणों की जानकारी

Power Cut : केवलारी। बिजली आम जनता की अनिवार्य आवश्यकता बन गई है, जिसके बिना सारे काम रुक जाते हैं।

ये जानते हुए भी केवलारी नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विगत कई दिनों से बेतहाशा

बिजली की कटौती की जा रही है। इससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। कभी मेंटेनेंस का हवाला तो कभी

फीडर से सप्लाई बंद होने का बहाना कर ‘मनमुताबिक’ घंटो तक बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है।

जब कारण जानने अधिकारियों को फोन लगाया जाता है तो वे फोन नहीं उठाते, जबकि बिजली विभाग के

कार्यालय का कंप्लेंट और जानकारी देने हेतु जनता को दिए गए नंबर पर फोन नही लगता।

आम जनता को बिजली बाधित होने का कारण और बिजली आने की जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं मिल पाती।

स्थानीय जनता का कहना है एक ओर जबरन लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिए गए और महीने के

बिजली बिलों में अनाप-शनाप चार्ज लगा कर बढ़े बिजली बिल सरकार वसूल कर रही है फिर भी बिजली

विभाग के अधिकारी दिन में कई बार बिजली कटौती करके जनता को चैन से जीने नहीं दे रहे हैं।

Read More…Minister Visit : प्रभारी मंत्री राकेश सिंह आज छिंदवाड़ा में

Read More…Expression : बच्चों की मौत पर इवेंट की तरह दु:ख व्यक्त किया कमलनाथ ने : शेषराव यादव

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *