Happiness : गुम मोबाइल वापस पाकर खिले चेहरे

42 लाख के 201 मोबाइल पुलिस ने ढूंढकर लौटाए

Happiness : छिंदवाड़ा। यह दीपावली कुछ लोगों के लिए यादगार बन गई। इसे यादगार बनाया छिंदवाड़ा पुलिस ने।

शुक्रवार का दिन सैकड़ों लोगों के लिए खुशी और राहत लेकर आया, जब उन्हें अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस मिल गए।

साइबर सेल की मेहनत और पुलिस प्रशासन के प्रयासों से 201 मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाए गए।

इन सभी मोबाइल की कुल कीमत 42 लाख 15 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा में

वितरण आयोजित किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय ने खुद मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे।

दीपावली के बाद पुलिस की इस पहल ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी और सभी ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।

पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक 904 मोबाइल फोन बरामद कर

उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए जा चुके हैं। इन सभी मोबाइल की कुल कीमत लगभग

1 करोड़ 71 लाख 66 हजार रुपए है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि साइबर टीम की सतत मेहनत और

तकनीकी दक्षता का परिणाम है। एसपी ने बताया कि छिंदवाड़ा पुलिस ने नागरिकों को यह भरोसा दिलाया है कि

कोई भी व्यक्ति यदि अपने मोबाइल के गुम या चोरी होने की शिकायत साइबर सेल में करता है, तो

उसकी ट्रैकिंग और बरामदगी के लिए तुरंत कार्रवाई की जाती है। बरामद मोबाइलों की इस बड़ी उपलब्धि में

साइबर सेल की टीम के सदस्य नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी, अभिषेक ठाकुर, राहुल डडोरे,

मोहित चन्द्रवंशी और अंकित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।

Read More…Power Politics : छिंदवाड़ा की राजनीति के बदलते दिखेंगे रंग !

Read More…Exclusive : प्रदेश के लिए ‘नजीर’ होगी जामसावली में बनने वाली गौशाला

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *