सांसद बंटी विवेक साहू ने प्रदेश महामंत्री श्रीमती लता वानखेड़े को दी शुभकामनाएं
Visitation : छिन्दवाड़ा। सागर सांसद और भाजपा की नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री डॉ. लता वानखेड़े से
छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार को भेंट की। उन्होने डॉ. वानखेड़े को प्रदेश महामंत्री का दायित्व
मिलने पर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सांसद श्री साहू ने प्रदेश महामंत्री श्रीमती लता वानखेड़े से छिंदवाड़ा से
सागर नई रेल लाईन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस नई रेल लाईन परियोजना को लेकर मिलकर
प्रयास करने के संबंध में बात हुई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर,
श्रीमती लीला बजोलिया, रमाकांत पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल,
पिछला वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जागेन्द्र अल्डक, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संतोष पटेल,
रोगी कल्याण समिति के सदस्य चंद्रकुमार चंदू जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता अलकेश लांबा,
अनिल गोयल, पप्पू ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Read More…Happiness : गुम मोबाइल वापस पाकर खिले चेहरे
Read More…Exclusive : प्रदेश के लिए ‘नजीर’ होगी जामसावली में बनने वाली गौशाला
