भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री
CM Visit : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश नक्सल आतंक से फ्री हुआ। इस वर्ष दस दुर्दांत नक्सलियों को मार गिराया गया,
कुछ ने महाराष्ट्र में सरेडर किया तो कुछ ने मध्यप्रदेश में सरेंडर किया। उक्त बातें प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने
आज (मंगलवार को) छिंदवाड़ा स्थित इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा में कहीं।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र यादव की नेतृत्व में जल्द ही प्रदेशवासियों को सौगातें मिलने जा रही हैं।
मंत्रियों के साथ विवाह समारोह में शामिल हुए
सीएम डॉ. मोहन यादव भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के पुत्र विशेष और पुत्रवधु रुक्मणि के विवाह समारोह में
शामिल होने छिंदवाड़ा आए थे। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री
प्रहलाद पटेल भी समारोह में शामिल हुए। उनका काफिला हवाई पट्टी से सीधे नरसिंहपुर रोड स्थित अग्रवाल पैलेस पहुंचा।
यहां भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव और उनकी पत्नी विद्याभूमि स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति विजया यादव ने
परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सीएम सहित सभी मंत्रियों का स्वागत किया।

सभी ने नवविवाहित युगल को सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीष प्रदान किया।
इस दौरान भाजपा पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, गुरजीत शंटी बेदी सहित
भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Read More…Demand : केवलारी रेलवे स्टेशन में बढ़ाई जाएं रेल यात्री सुविधाएं
Read More…Memorandum : ‘प्रायवेट बाबू’ चला रहे आरटीओ !

