महिला सरपंच ने लगाए आरोप
Complaint : छिंदवाड़ा। चौरई जनपद के तहत आने वाले परसगांव सर्रा की सरपंच रीना पहाड़े के खिलाफ
उपसरपंच सहित 15 पंचों ने अविश्वास जताया है। जिस पर गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर सरपंच श्रीमती पहाड़े
ने पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने उपसरपंच रामनाथ सोलंकी पर कई गंभीर आरोप
लगाते हुए सरपंची हथियाने की सजिश बताया। श्रीमती पहाड़े ने कहा कि रामनाथ सोलंकी रेत तस्करी के साथ ही
अनेक नंबर दो के काम कर रहा है। बीते दिनों खनिज विभाग के अधिकारियों ने भी एक हजार ट्राली रेत का
जखीरा बरामद कर पंचनामा बनाया। इससे पहले भी सरपंच की कुर्सी पर बैठ जाना एवं पंचायत
अपने हिसाब से चलाने की मंशा कई बार जाहिर कर चुके रामनाथ सोलंकी अब पंचों को सामाजिक रूप से
संगठित कर दबाव बनाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके विरुद्ध वे कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस आशय का ज्ञापन जिला प्रशासन को भी सौंपा गया। इस अवसर पर जय भीम सेना संगठन के जिला अध्यक्ष
शिवम पहाड़े मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता के दौरान सरपंच श्रीमती रीना पहाड़े ने बताया कि ग्राम में
जनहित को देखते हुए शासकीय भूमि पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाने के लिए भूमि चिन्हित की गई है।
उक्त भूमि पर भी उपसरपंच के सहयोगियों द्वारा अवैध कब्जा कर ठेकेदार को भवन निर्माण कार्य करने से रोका जा रहा है।
इसके साथ ही सरपंच ने उपसरपंच पर रेत चोरी जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए।
Read More…Accident : वी2 मॉल की लिफ्ट गिरी, 5 महिलाएं, 4 बच्चे गंभीर
Read More…Award : भावना डेहरिया को फिलहाल नहीं मिल पाया विक्रम अवार्ड