Police Action : वी2 मॉल के मैनेजर और बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

लिफ्ट टूटने से 11 हो गए थे घायल

Police Action : छिंदवाड़ा। शहर के लालबाग से पीजी कॉलेज रोड स्थित वी-2 मॉल में गुरुवार की रात

एक बड़ा हादसा हुआ था। मॉल की लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई थी। हादसे के वक्त लिफ्ट में महिलाओं और

बच्चों समेत 11 लोग सवार थे। इस हादसे में पांच महिलाओं की एढ़ी और पैरों में गंभीर चोट है।

पुलिस ने इस लापरवाही पर वी-2 के मैनेजर और बिल्डिंग मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि वी-2 मॉल में लगी लिफ्ट का समय पर मेंटेनेंस न होने की

वजह से ऐसी दुर्घटना हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मॉल मैनेजर और बिल्डिंग मालिक की लापरवाही

से यह हादसा हुआ है। अंतिम बार लिफ्ट का मेंटेनेंस कब हुआ था इसकी जानकारी मैनेजर नहीं दे पाया है।

घायल रीता रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने मॉल मैनेजर गणेश लिल्हारे और बिल्डिंग मालिक

शेखर पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 ए, 289 के तहत मामला दर्ज किया है।

Read More…Accident : वी2 मॉल की लिफ्ट गिरी, 5 महिलाएं, 4 बच्चे गंभीर

Read More…Amazing : टूटी-फूटी छत के नीचे बसेरा और 1780 रुपए का टैक्स नोटिस

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *