कमलनाथ के क्षेत्र से सिर्फ 3287 युवा, भोपाल से 63 हजार युवाओं ने ली मेंबरशिप
Membership : भोपाल। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत चल रही संगठन चुनावों की प्रक्रिया के बीच
चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर ये है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन से
सबसे अधिक 74 हजार युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ली है और चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया है।
इस खबर ने और भी आश्चर्यचकित तब कर दिया जब पता चला कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र और
उनके गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा से मात्र 3 हजार 287 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है।
इन आंकड़ों के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ के जिले में युवाओं का कांग्रेस से
मोहभंग होता जा रहा है। वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के गृह जिले धार से 55 हजार युवाओं ने
कांग्रेस की सदस्यता लेकर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों के चुनाव में हिस्सा लिया।
यह जानकारी मध्य प्रदेश में जिलेवार आंकड़ों के जारी होने के बाद सामने आई है।
आंकड़ों के अनुसार, पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा कांग्रेस सदस्य उज्जैन जिले से बने हैं।
भोपाल शहर में 53 हजार और भोपाल ग्रामीण में 11 हजार युवाओं ने सदस्यता ली।
इन सभी ने ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपने शासकीय दस्तावेजों के आधार पर सदस्यता प्राप्त की।
इसके लिए 50 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया था। प्रदेशभर में कुल 15 लाख युवाओं ने युवा कांग्रेस
चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। इस प्रक्रिया में एक सदस्य को अपनी पसंद के छह उम्मीदवारों को वोट देना था,
जिनमें प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, महासचिव, जिला अध्यक्ष, महासचिव, विधानसभा और ब्लॉक स्तर के
पदाधिकारी शामिल हैं। सितंबर तक नियुक्त होंगे अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसियों के अनुसार स्क्रूटनी प्रक्रिया
पूरी होने के बाद प्रदेश और जिला स्तर की कार्यकारिणी के परिणाम जारी किए जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें पहले दिन सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले
शीर्ष प्रत्याशियों को आमंत्रित किया जाएगा।
सितंबर माह तक मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर दी जाएगी।
ये हैं सदस्यता के आंकड़े
जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के प्रमुख जिलों में छिंदवाड़ा से 3287, दमोह से 11760, दतिया से 22474,
देवास से 35354, धार से 55000, डिंडोरी से 6010, रायसेन से 13462, राजगढ़ से 43837, रतलाम से 26322,
रीवा से 55429, सागर से 28078, सतना से 58300, सीहोर से 25324 और सिवनी से 41241 युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
Read More…Police Action : वी2 मॉल के मैनेजर और बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
Read More…Amazing : टूटी-फूटी छत के नीचे बसेरा और 1780 रुपए का टैक्स नोटिस