Address : ‘सकारात्मकता का ध्यान रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का करें निर्वहन’

आदि पत्रकार महर्षि नारद जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

Address : छिंदवाड़ा। पत्रकार साथी वर्तमान परिदृश्य में सकारात्मकता का ध्यान रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

जगत के पहले पत्रकार महर्षि नारद थे। उन्होंने सुर-असुर के बीच सकारात्मकता के साथ काम किया।

उक्त बातें अपने व्याख्यान के दौरान नागपुर के पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहीं।

वे आदि पत्रकार महर्षि नारद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।

यह कार्यक्रम शनिवार शाम वीआईपी रोड स्थित एक रेस्टॉरेंट में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। नागपुर के पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी ने देश में पत्रकारिता के

उद्गम से लेकर अब तक की स्थिति और विकास यात्रा पर विस्तार से अपनी बात रखी।

उन्होने कहा कि पत्रकारिता का स्वरूप पुरातन काल में केवल प्रबोधन का था। अब यह स्वरूप धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है।

समारोह को मुख्य अतिथि सांसद बंटी विवेक साहू ने भी संबोधित कर सभी को महर्षि नारद जयंती की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में चौथा स्तंभ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने सकारात्मक और नकारात्मक पत्रकारिता

का राष्ट्र हित में पडऩे वाले प्रभाव पर सभी का ध्यान आकर्षित कराया।

उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि जिले के पत्रकार सकारात्मक सोच के साथ जिले के विकास

और एडमिनिट्रेशन में सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर महर्षि नारद जयंती समारोह आयोजन समिति ने

पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रत्नेश जैन,

आरएस वर्मा और गोविंद चौरसिया का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन समिति के अमोल डबली और आभार अजय पालीवाल ने जताया।

Read More…Accident : बारातियों से भरी बोलेरो, कार और बाइक टकराईं

Read More…Public Problem : अवैध अहाते बने ‘शांति भंग’ का अड्डा!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *