शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का प्रथम आगमन
Admiration : छिंदवाड़ा। गुरूवार 17 अप्रैल का दिन छिंदवाड़ा के इतिहास में उस वक्त उल्लेखनीय रूप से
दर्ज कर लिया गया जब पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य
स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज के चरण छिंदवाड़ा की पावन भूमि पर पड़े।
यह उनका प्रथम नगर आगमन है। वे देवभूमि डेवलपर्स परिवार द्वारा नरसिंहपुर रोड स्थित
श्री नंदन हिल्स, चौखड़ा ढाना में रमणीक एवं मनमोहक द्रविड़ शैली में निर्मित मंदिर में
भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने छिंदवाड़ा आए हैं।
कार्यक्रम में उनके स्वागत के लिए शहर ही नहीं वरन् आसपास के क्षेत्रों से भी लोग उमड़ पड़े।
उनके आगमन पर श्रद्धा और भक्ति का ऐसा संगम देख लोग देखते ही रह गए।
सुबह से चल रही थीं तैयारियां

जगद्गुरू शंकराचार्य के स्वागत के लिए सुबह से ही तैयारियां की जा रही थीं।
कई धार्मिक सामाजिक संगठन और श्रद्धालु लगातार टकटकी लगाए उनकी राह तक रहे थे।
मोबाइल पर लगातार भक्त उनकी लोकेशन लेते रहे। उनके आते ही भक्तों का रैला उनके दर्शनों के लिए लालायित हो उठा।
यहां हुआ स्वागत नागपुर रोड इमलीखेड़ा हनुमान मंदिर, सर्रा स्थित करण होटल, चंदनगांव बस स्टैंड,
राजा की बगिया, भरतादेव रोड, पवार टी हाउस, ईएलसी चौक, राजीव भवन, पोला साउंड,
अनगढ़ हनुमान मंदिर, विद्या निकेतन स्कूल, फव्वारा चौक, गर्ल्स कॉलेज, बस स्टैंड,
तिलक मार्केट, संतोषी माता मंदिर, श्याम टॉकीज, डी नेमा, जनपद कार्यालय, रामबाग रोड,
नरसिंहपुर नाका, हिंदुस्तान यूनिलीवर से होते हुए चौखड़ा चौक तक श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी,
ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ गुरुदेव का भव्य स्वागत किया।
आज देंगे गुरूदीक्षा
शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज शुक्रवार को सुबह 8 बजे से गुरु दीक्षा देंगे।
श्री नंदन हिल्स में प्राण प्रतिष्ठित होने वाले देव प्रतिमाओं का नित्य मंडल पूजन, जलाधिवास,
पुष्पाधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास, अन्नाधिवास, स्नपन और शय्याधिवास होगा।
19 अप्रैल को नित्यपूजन, मूर्तिन्यास, कलशारोहण, प्रसाद प्रतिष्ठा, मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा,
रुद्राभिषेक और पूर्णाहुति का कार्यक्रम जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज के शुभाशीर्वाद से किया जाएगा।
19 अप्रैल की शाम को प्रख्यात भजन गायक किशन भगत का कार्यक्रम होगा।
Read More…Arrival : शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का होगा भव्य स्वागत
Read More…Traffic Engineering : यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने होंगे प्रयोग !