खुले रथ में सवार होकर लगभग 700 मीटर चले, सीएम भी रहे मौजूद
Amit Shah In Chhindwara : छिंदवाड़ा। जिला मुख्यालय पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार शाम को रोड शो किया। शाह ने खुले रथ में सवार होकर करीब 700 मीटर की दूरी तय की।
इस दौरान रास्ते भर उन्होंने जनता का अभिवादन किया। जनता ने भी उन पर फूलों की बारिश करने में कोई कमी नहीं की। शाह भी लोगों पर फूल बरसाते चल रहे थे।
उनके एक हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल नजर आया।
ये भी पढ़ें… Amit Shah In Chhindwara : नागपुर से बाय रोड आएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू मौजूद रहे।

फव्वारा चौक से हुआ शुरू
गृह मंत्री अमित शाह ने शहर के फव्वारा चौक से रोड शो शुरू किया जो बुधवारी बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार में खत्म हुआ।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें… Loksabha Election 2024 : कमलनाथ के पीए मिगलानी सहित दो पर केस दर्ज
श्री बड़ी माता मंदिर पर खत्म हुआ रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फव्वारा चौक से रोड शो शुरू किया था जो लगभग 700 मीटर लंबा रूट तय करने के बाद श्री बड़ी माता मंदिर पर खत्म हुआ।

राम मंदिर नहीं गए
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो श्री बड़ी माता मंदिर पर समाप्त हुआ जिसके बाद उन्होने माता के दर्शन किए।
बताया जाता है कि छोटी बाजार राम मंदिर में अमित शाह के लिए पूजा की विशेष तैयारियां की गई थीं लेकिन वे राम मंदिर नहीं गए।
रथ के आगे पैदल चल रहे थे विजयवर्गीय
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रोड शो में अमित शाह के रथ के आगे पैदल चल रहे थे। गौरतलब है कि रोड शो से पहले उन्होने दो बार पूरा रूट चैक किया था।
गैलरी और छतों से बरसाए फूल
रोड शो के रूट में लोग अपने घरों की गैलरी और छतों पर खड़े होकर अमित शाह पर फूल बरसा रहे थे। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी।
2 thoughts on “Amit Shah In Chhindwara : अमित शाह का रोड शो, जनता ने बरसाए फूल”