Anandam Project : आनंदम प्रोजेक्ट इमलीखेड़ा : 1 करोड़ 28 लाख की लागत से बन रहीं गुणवत्ताहीन सड़कें!

नगर निगम ने बिना जांच कर दिया भुगतान

Anandam Project : छिंदवाड़ा। इमलीखेड़ा में आनंदम प्रोजेक्ट की कालोनी में लाखों रुपए की कीमत पर मकान नगर निगम ने बेचे हैं।

यहां तकरीबन 22 लाख रुपए से 40 लाख रुपए तक मकान बेचे गए हैं लेकिन सुविधाओं को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

मूलभूत सुविधाओं के नाम पर आनंदम में बन रही सड़क की गुणवत्ता ही इस पूरे प्रोजेक्ट को आइना दिखाती नजर आ रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमलीखेड़ा आनंदम में सड़क का घटिया निर्माण किया जा रहा है।

इस सड़क का निर्माण लगभग 1 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है।

सड़क का बेस नियमानुसार नहीं बनाया जा रहा जिससे यह बनने के कुछ दिनों में उखड़ जाएगी।

इसके अलावा जानकारों ने सड़क में उपयोग किया मसाला भी घटिया बताया है।

Read More… LP DEAL : घटिया सिस्टम और लापरवाह स्टाफ के कारण परेशान ग्राहक!

इंजीनियर नहीं करते निरीक्षण

सूत्र बताते हैं कि सड़क निर्माण कार्य का समय-समय पर निगम के इंजीनियर द्वारा निरीक्षण किया जाना चहिए।

इससे ठेकेदार द्वारा की जा रही धांधली पकड़ में आ जाती है लेकिन इमलीखेड़ा प्रोजेक्ट में इंजीनियर सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांचने ही नहीं पहुंचते। कभी गए भी तो ठेकेदार के कर्मचारियों से बात कर वापस लौट आते हैं।

इसके पीछे का मुख्य कारण ‘दक्षिणा’ होता है। ठेकेदार से समय-समय पर मिलने वाली ‘दक्षिणा’ के कारण इंजीनियर आम जनता के साथ धोखा करने से भी बाज नहीं आते।

हो रहा है भुगतान

सूत्र बताते हैं कि इमलीखेड़ के आनंदम प्रोजेक्ट में गुणवत्ताहीन और घटिया सड़क निर्माण के एवज में 25 प्रतिशत से अधिक भुगतान हो चुका है।

Read More… Chhindwara Mandi : रात के अंधेरे में आदेश पर हस्ताक्षर करने जाते हैं मंडी सचिव!

आगे के भुगतान के लिए फाइलें अपनी पूरी रफ्तार से दौड़ रही हैं।

सड़क निर्माण कर रही ठेका कंपनी को परदे के पीछे से कुछ रसूखदारों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है लेकिन आम जनता को भविष्य में होने वाली परेशानियों की ओर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है।

Spread The News

5 thoughts on “Anandam Project : आनंदम प्रोजेक्ट इमलीखेड़ा : 1 करोड़ 28 लाख की लागत से बन रहीं गुणवत्ताहीन सड़कें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *