काउंटर केस दर्ज, भाजपा नेत्री भी हैं आरोपी
Brawl : छिंदवाड़ा। चांदामेटा थानांतर्गत एक जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
खास बात ये है कि दोनों पक्ष पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट करने लगे।
थाना प्रभारी अरुण कुमार मस्कोले ने बताया कि मामला भाजपा नेत्री के परिवार से जुड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब परासिया भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष
सोनम डेहरिया के परिजन मंगली बाजार स्थित जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे।
इस दौरान दूसरे पक्ष ने दावेदारी जताते हुए निर्माण कार्य का विरोध किया।
विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों पक्ष मारपीट करने लगे।
इन धाराओं में दर्ज किया मामला

राजेंद्र डेहरिया की शिकायत पर पुलिस ने संदीप और जयदीप पिता भारत लाल मरकाम, प्रीति पति सुनील भलावी
और छाया काकोडिय़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं दूसरे पक्ष से संदीप मरकाम की शिकायत पर राजेंद्र डेहरिया, साबरबती डेहरिया, सोनम डेहरिया,
राजकुमारी डेहरिया और शरद डेहरिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत
मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पर बनाया दबाव!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनम डेहरिया के भाजपा नेत्री होने के कारण उनके विरुद्ध प्रकरण
दर्ज न किए जाने को लेकर क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि द्वारा दबाव बनाया जा रहा था।
हालांकि पुलिस ने उक्त नेता की एक नहीं सुनी और दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज किया।
Read More…Shock : जून में झटका देंगे बिजली के बिल!
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)