Brawl : पार्षद और उनके पति महिलाओं से भिड़े, वीडियो वायरल

सड़क निर्माण को लेकर हुआ विवाद, कोतवाली में शिकायत

Brawl : छिंदवाड़ा। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद और भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष

श्रीमति गरिमा दामोदर और उनके पति प्रतीक दामोदर पर कुछ वार्डवासियों ने अभद्रता के आरोप लगाए हैं।

मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।

शिकायतकर्ताओं प्रेमा साहू, दीपिका साहू, पूजा श्रीवास्तव, अमन जैन, मंजूषा साहू, सावित्री जैन, अविनाश जैन

आदि ने आरोप लगाया कि पार्षद और उनके पति उनके घर के सामने सड़क नहीं बनने दे रहे हैं।

शेष सड़क तो बना दी गई लेकिन उनके घर के सामने ही रंजिशवश निर्माण नहीं कराया गया है।

उक्त स्थान पर पानी इकट्ठा हो रहा है जिसमें मच्छर पनपने लगे हैं।

इसके कारण उनके वहां गिट्टी डलवा दी। इसी बात को लेकर पार्षद और उनके पति ने विवाद शुरू किया।

मोबाइल छुड़ाने का प्रयास करते दिखे पार्षद पति

वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… https://youtube.com/shorts/2qVnrGRK8jo?feature=share

विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

इस वीडियो में विवाद के दौरान पार्षद पति प्रतीक दामोदर एक महिला से मोबाइल छुड़ाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

हालांकि वे असफल रहे। वीडियो में पार्षद श्रीमति गरिमा दामोदर भी नजर आ रही हैं।

पार्षद बोलीं- अतिक्रमण के दायरे में इसलिए बौखलाए

इस प्रकरण में पार्षद श्रीमति गरिमा दामोदर का कहना है कि सड़क निर्माण को लेकर लगभग 18 निर्माण कार्य

अतिक्रमण के दायरे में आ रहे थे जिनमें से 15 को हटा दिया गया है।

तीन परिवारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। इसके चलते सड़क निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है।

अतिक्रमण हटाने की बात पर कुछ लोग बौखला गए हैं।

पार्षद ने कहा कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। वार्ड विकास के लिए सड़क निर्माण जरूरी है।

Read More…Teaser : सफेदपोश व्यापारियों को ‘शराब की कमाई’ का चस्का!

Read More…Encroachment : नो ‘इफ’ नो ‘बट्’ ओनली ‘हट’

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *