कलेक्टर की नाराजगी के बाद अवैध कालोनी मामले में अब लगातार होगीं एफआईआर
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। ये तो सब जानते हैं कि अवैध कालोनी मामले को लेकर कलेक्टर कितने नाराज हैं।
यहां तक कि निगम कमिश्नर को उन्होने नियमों का पालन करने के निर्देश ‘कड़ाई’ से दे दिए।
अब अवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ एफआईआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आज (मंगलवार) को एक साथ चार कॉलोनी अवैध घोषित हुई।
इसके साथ ही एफआईआर करने के दिए निर्देश भी जारी कर दिए गए।
इसके साथ ही निगम के गलियारों से खबरें छन-छन कर बाहर आ रही हैं।
इन खबरों पर यकीन करें तो कुछ नेताओं ने जिन अवैध कालोनाइजरों को संरक्षण दे रखा था उनकी
फाइलें भी अब बाहर आ गई हैं। इन्हें अब नहीं बख्शा जाएगा।
जिस ‘अंदाज’ में कलेक्टर ने एफआईआर के निर्देश दिए निगम कमिश्नर भी उसी ‘अंदाज’ में एफआईआर करवा रहे हैं।
मंगलवार को ही पांच अवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।
इससे पहले सोमवार को निगम कमिश्नर ने खुद इंट्रेस्ट लेते हुए शहर के तीनों
थानों के चक्कर लगाए और पुलिस को एफआईआर संबंधी जानकारी दी।
नेताओं के माथे पर बल
कलेक्टर के निर्देश पर निगम कमिश्नर द्वारा की जा रही कार्रवाई
को लेकर जिला मुख्यालय के कुछ नेताओं के माथे पर बल पड़ गए हैं।
सूत्र बताते हैं कि कलेक्टर एफआईआर रुकवाने इनकी ‘सुन’ नहीं रहे और निगम कमिश्नर ‘मान’ नहीं रहे।
अब ऐसे में इन नेताओं को अपने ‘फाइनेंसर’ अवैध कालोनाइजरों को बचाने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है।
इनके विरुद्ध हुई एफआईआर
मंगलवार को जिन अवैध कालोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई
उनमें अशोक पिता शिवराम निवासी छिंदवाडा द्वारा मौजा खजरी खसरा 311/1/1/1/1/1/1/1/1, 311/1/1/1/1/1/1/1/1
कुल रकबा 1.250 हेक्टेयर भूमि, केशव पिता टीकाराम निवासी लोनिया करबल
खसरा नं.19/3/1/1/1/1 कुल रकबा 1.150 हेक्टेयर भूमि, दिनेश कुमरे पिता राजाराम निवासी छिन्दवाडा
द्वारा मौजा पोआमा खसरा नं. 282/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1
कुल रकबा 1.150 0 भूमि, देवेन्द्र पिता आधारसिंह रघुवंशी निवासी झण्डा
छिंदवाडा द्वारा नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत मौजा झण्डा स्थित भूमि खसरा नं. 172/1/1/1/1/1/1
का कुल रकबा 1.042 हेक्टेयर भूमि, राहुल अग्रवाल पिता राजकुमार अग्रवाल, निवासी छिन्दवाडा
द्वारा नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं. 38 स्थित मौजा चंदनगांव खसरा न 156/2 का रकबा 0.527 0 भूमि शामिल हैं।
पिछले दिनों 28 कालोनी अवैध घोषित
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय द्वारा सतत रूप
से नगर में बन रही अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की जा रही है।
पिछले दिनों निगम कमिश्नर द्वारा आदेश जारी करते हुए 28 कॉलोनी को अवैध घोषित किया गया था।
मंगलवार को निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 कॉलोनियों को अवैध घोषित
करते हुए सभी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
Read More…BJP News : ‘कल भी कार्यकर्ता था और आज भी हूं’
Read More…Chhindwara News : साहब! फसल सूख रही है नदी में पानी तो छुड़वाइये