Chhindwara News : साहब! फसल सूख रही है नदी में पानी तो छुड़वाइये

ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, लगभग 300 किसान हो रहे परेशान

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम कुर्सीपार, अकलमा और कामी के किसान इन दिनों खासे परेशान हैं।

उनकी परेशानी की वजह है उनकी आंखों के सामने सूखती फसल।

कई बार प्रशासनिक तंत्र से मिन्नतें करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

आज (मंगलवार) को किसानों ने जनसुनवाई में अपर कलेक्टर से समस्या सुलझाने की गुहार लगाई।

किसानों ने बताया कि ग्राम कुर्सीपार, अकलमा की ओर तालाब से जुड़ी नदी में पानी नहीं है

जिससे ग्राम में पशुओं को भी पानी नसीब नहीं हो रहा है।

पानी नहीं होने की वजह से खेतों में लगी गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है और वह सूखने की कगार पर आ गई है।

यदि यह फसल सूख गई तो किसान न सिर्फ दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे बल्कि उन्हें मजदूरी करने अपने-अपने घर छोड़ पलायन करना पड़ेगा।

किसानों ने बताया कि उन्होने जनसुनवाई में अपर कलेक्टर से गुहार लगाई है कि नदी में जलाशय से पानी छोड़ा जाए ताकि वे सिचांई कर सकें।

अधिकारियों की मनमानी

किसानों की मानें तो वामी-केकड़ा तालाब में इन दिनों भरपूर पानी है।

इसके बावजूद सिंचाई विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी से पानी छोड़ते हैं।

इससे पूरा गांव परेशान है।

उन्होने बताया कि क्षेत्र के लगभग 300 किसान सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मनमानी से परेशान हैं।

फिर उछला टीकाराम का नाम!

इस मामले में एक बार फिर भाजपा के जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी का नाम उछला है।

दरअसल जनसुनवाई में पहुंचे ये किसान प्रशासन से गुहार लगाने के बाद सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे।

वे भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव से मिलना चाहते थे लेकिन श्री यादव के शहर से बाहर होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।

किसानों ने बताया कि वे टीकाराम चंद्रवंशी की हरकतों से परेशान हैं।

उन्होने ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ग्राम कुर्सीपार, अकलमा की ओर तालाब से नदी में पानी छोडऩे से मना कर रखा है।

किसानों का कहना था कि गांव में दूसरी ओर टीकाराम चंद्रवंशी के समर्थकों के खेतों की

सिंचाई के लिए बकायदा समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है लेकिन कुर्सीपार और अकलमा की ओर पानी छोडऩे से

टीकाराम चंद्रवंशी ने मना कर रखा है।

किसानों ने भाजपा कार्यालय में बताया कि टीकाराम चंद्रवंशी सत्ता की धौंस दिखाकर अधिकारियों

पर दबाव बनाते हैं ताकि उनके समर्थकों के खेत में गर्मी के मौसम में भी सिंचाई होती रहे।

इसी की शिकायत करने वे भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलना चाहते थे।

Read More…Chhindwara News : चौरई विधायक ने नाराज होकर ध्वजारोहण कार्यक्रम से किया कूच!

Read More…Kanafoosee : हाईप्रोफाइल सौदे में करोड़ों का गोलमाल, पार्टनर ने ही दे दिया धोखा!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *