Chhindwara News : बड़ी माता मंदिर : 108 मटकियों में समाहित प्राकृतिक द्रव्यों से हुआ भगवती का महाअभिषेक

तीर्थों एवं महासागरों के जल सहित विभिन्न सामग्रियों से अतिविशिष्ट पूजन विधि सम्पन्न

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। श्री बड़ी माता मंदिर में नवनिर्माण जीर्णोद्धार प्रतिमा चालन विधि कार्यक्रम पूजन किया गया।

इसके अंतर्गत चतुर्थ दिवस में कार्यक्रम को मुख्य रूप से पंडित भगवताचार्य राज तिवारी एवं

काशी से आए पुरोहितों के हस्ते देवी भगवती समस्त माताओं को पृथ्वी के

अमूल्य प्राकृतिक द्रव्यों में जैसे फलों के रस, फूलों के रस, सोने का जल, रत्नों का जल,

विभिन्न पत्तों का रस, गौ सिंग का जल, गौ मूत्र-गोबर जल, सागर जल, तीर्थों का जल,

जंगली जानवरों की मिट्टियों का जल, वृक्ष छालों का जल, ऐसे अन्य अन्य प्रकार की 108 भूतल द्रव्यों

के तहत जलाअभिषेक किया गया।

जलाभिषेक के लिए मिश्रित द्रव्यों के तहत रात्रि में विशेष पूजन पंडाल विधि के अनुसार एक चौक पूरकर मंडप बनाया गया।

इसमें शास्त्र संबंध मटकियों का उनकी दिशाओं में अनुसार जमा कर विधिवत

पूजन अर्चन करने के बाद रात्रि 3 बजे से ब्रह्म मूर्हत के विशेष समय में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

मुख्य यजमान संतोष सोनी ने सहपत्नीक अभिषेक पूजन किया।

मंदिर ट्रस्ट के ही राम राय, मुकुल सोनी, संजय सहानी, प्रेम सागर जयसवाल,

अखिलेश भारद्वाज, गगन विश्वकर्मा, गौरव सोनी, नयन चौरसिया, गगन सोनी,

आकाश सोलंकी, तेजश चौरसिया ने इस विशेष अभिषेक पूजन में सम्मिलित हो कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

इस पूजन के साथ ही पंचम दिवस के कार्यक्रम भी आरंभ हो जाएंगे।

मातारानी की प्रतिमाओं का विस्थापन का कार्य आरंभ हो जाएगा।

इस कार्यक्षेत्र में बाल विग्रह निर्माण की तैयारी भी पूर्ण कर ली गई हैं।

समस्त मंदिर के सेवादारों द्वारा माताजी की सेवा के साथ मां की विस्थापन की प्रकिया पूर्ण करेंगे।

Read More…BJP News : दिल्ली फतह पर भाजपा ने मनाया जश्न

Read More…Chhindwara News : जितनी फाइलें नेताओं ने रुकवाई थीं, सब निकल गईं!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *