Chhindwara News : भाजपा महामंत्री परमजीत सिंह विज फिर विवादों में!

राजस्व रिकार्ड में हेरफेर को लेकर लगे गंभीर आरोप, एसडीएम-तहसीलदार पर बना रहा दबाव

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। भाजपा के जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज का नाम एक बार फिर विवादों में है।

उसकी कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

दरअसल, परासिया के खिरसाडोह निवासी रूपराज अग्रवाल ने गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में परमजीत सिंह विज को जमकर घेरा।

इस प्रेस कांफ्रेंस में उनके अधिवक्ता श्याम साहू भी मौजूद रहे।

रूपराज अग्रवाल और उनके अधिवक्ता ने बताया कि परमजीत सिंह विज न्यायालयीन मामलों में भी अधिकारियों पर दबाव बना रहा है।

एसडीएम और तहसीलदार को वे बताते हैं कि कब किस मामले की सुनवाई करनी है और कैसे करनी है।

ये है मामला

रूपराज अग्रवाल के अनुसार उनकी पैतृक संपत्ति लगभग 8-9 एकड़ जमीन खिरसाडोह बायपास के पास में है।

उक्त जमीन के बंटवारे में कुछ हिस्सा उनकी बहन को भी मिला है।

उनकी बहन ने अपने हिस्से की जमीन परासिया निवासी मोनू सेंगर नामक व्यक्ति के परिजनों आदि को बेच दी।

बेची गई जमीन के सामने वाला हिस्सा (सड़क से लगा) रूपराज अग्रवाल के हिस्से में आया।

अब इस (रूपराज के हिस्से वाली) जमीन पर भाजपा जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज की नजर पड़ गई।

चूंकि सेंगर परिवार से उसकी पुरानी जान पहचान है इसलिए वह उस परिवार के ‘कंधे पर बंदूक रखकर’ चला रहा है।

Read More…BJP News : भाजपा जिला महामंत्री परमजीत विज ने दी भाजपा जिला मंत्री अनुज पाटकर की ‘सुपारी’

रूपराज और उनके अधिवक्ता श्याम साहू ने बताया कि भाजपा जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज ने राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी करवाकर जमीन का नक्शा ही बदलवा दिया।

उसने पटवारी की मदद से रूपराज अग्रवाल के हिस्से वाली जमीन को कागजों में पीछे की ओर दर्शा दिया और कब्जा करवाने का प्रयास करने लगा।

Read More…BJP News : परासिया ‘सुपारी’ मामला : भाजपा जिला महामंत्री पर गिर सकती है कार्रवाई की गाज

जब रूपराज को मामले की जानकारी लगी तो उन्होने मूल नक्शा निकलवाया और वर्तमान नक्शे से मिलान किया।

इसके बाद उन्होने अधिवक्ता के माध्यम से तहसीलदार न्यायालय में नक्शा सुधार के लिए आवेदन लगाया।

Read More…Chhindwara News : जिस पर लगे धोखाधड़ी और जासूसी जैसे आरोप, भाजपा ने उसे बना दिया टोली का जिला संयोजक!

अचानक बुलवाया तहसीलदार ने

रुपराज अग्रवाल के अधिवक्ता ने बताया कि नक्शा में सुधार के लिए पेशी अभी चल ही रहीं हैं कि बुधवार को अचानक तहसीलदार ने बुलावा भेज दिया और तत्काल मामले की सुनवाई करने के लिए कहने लगीं।

Read More…Chhindwara News : पटवारी ने राजस्व के रिकार्ड में मर्जी से कर दिया परिवर्तन!

इस पर जब अधिवक्ता श्याम साहू ने आपत्ति जताई और बताया कि आपने 11 दिसंबर की तारीख तय की है तो तहसीलदार का कहना था कि उन पर दबाव है जिसके चलते वे अभी मामले की सुनवाई करेंगी।

रूपराज अग्रवाल और उनके अधिवक्ता श्याम साहू का आरोप है कि भाजपा जिला महामंत्री परमजीत सिंह विज न्याय प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा है और जमीन पर कब्जा करने की मंशा से अधिकारियों पर दबाव बना रहा है।

सरकार और प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

Read More…Chhindwara News : भाजपा में विवादित चेहरों को फिर बैठक की कमान!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *