Chhindwara News : ‘नपाध्यक्ष पति मांगता है 12 और सीएमओ 8 पर्सेंट दक्षिणा’

पार्षद पति ने खोली अमरवाड़ा नगर पालिका में चल रही भर्राशाही की पोल

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा नगर पालिका में भर्राशाही और भ्रष्टाचार किस चरम पर है इसका खुलासा एक पार्षद पति ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में किया।

दरअसल यह पत्रकार वार्ता हाल ही में अमरवाड़ा में पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे को लेकर बुलाई गई थी।

इस हंगामे के बाद सीएमओ रोशन सिंह बाथम द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई शिकायत को लेकर भी कई सवाल उठाए गए हैं।

इस पत्रकार वार्ता को अमरवाड़ा नगर पालिका की महिला पार्षद श्रीमति दीपा सूर्यवंशी और श्रीमति संतोषी वंशकार ने संबोधित किया।

Read More… Chhindwara News : सीएमओ के पीछे चप्पल लेकर दौड़ीं महिला पार्षद!

हालांकि पूरे मामले में पार्षद श्रीमति दीपा सूर्यवंशी के पति मुकेश सूर्यवंशी ने बेबाकी से अपनी बात रखी।

पूरी पत्रकार वार्ता में खास बात हुई भ्रष्टाचार को लेकर।

इससे समझ में आया कि अमरवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति तिवारी का पति नितिन तिवारी ‘दक्षिणा’ को लेकर भारी सक्रिय रहता है।

नगर पालिका क्षेत्र में जितने भी निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाते हैं उसमें वह 12 प्रतिशत की डिमांड करता है।

इसके अलावा सीएमओ की भी भूमिका ‘दक्षिणा’ को लेकर संदिग्ध बनी हुई है।

पत्रकार वार्ता में पार्षद पति ने बताया कि नपाध्यक्ष पति 12 पर्संेट तो सीएमओ 8 पर्सेंट की डिमांड करते हैं।

सीएमओ ने झूठी एफआईआर करवाई

पत्रकार वार्ता में दोनों महिला पार्षद और उनके पतियों ने आरोप लगाए कि नगर पालिका सीएमओ रोशन सिंह बाथम ने उनके विरुद्ध झूठी एफआईआर करवाई है।

पत्रकार वार्ता में मुकेश सूर्यवंशी ने बताया कि नपाध्यक्ष का मुंह बोला भाई गोलू चौरसिया और उसका पुत्र राजा चौरसिया सीएमओ द्वारा की गई फर्जी एफआईआर में गवाह बने हैं।

इन्होने भी नपाध्यक्ष पति नितिन तिवारी के साथ इस मामले में सक्रिय भूमिका निभाई है।

अभद्र टिप्पणी के बाद बिगड़ा माहौल

मुकेश सूर्यवंशी दुर्गा वंशकार और दोनों महिला पार्षदों ने बताया कि पट्टा वितरण कार्यक्रम में उन्हें बुलाया नहीं गया था।

वे तो सिर्फ धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पति नितिन तिवारी, गोलू चौरसिया और राजा चौरसिया ने महिला पार्षदों को लेकर अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद माहौल गर्माया और चप्पल उठाने की नौबता तक आ गई।

उन्होने बताया कि उपरोक्त तीनों के साथ सीएमओ रोशन सिंह बाथम भी मौजूद थे।

उन्होने भी नितिन, गोलू और राजा का साथ दिया जिससे माहौल और खराब हो गया।

दोनों महिला पार्षदों और उनके पतियों ने बताया कि सीएमओ से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है, उन्होने झूठी एफआईआर करवाई है।

सीएमओ की जाति को लेकर उठाए सवाल

पत्रकार वार्ता में महिला पार्षद श्रीमति दीपा सूर्यवंशी, श्रीमति संतोषी वंशकार और उनके पति मुकेश सूर्यवंशी एवं दुर्गा वंशकार ने सीएमओ रोशन सिंह बाथम की जाति को लेकर सवाल उठाए।

उन्होने आरोप लगाए कि सीएमओ रोशन सिंह बाथम ने संभवत: फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल की है, क्योंकि मध्यप्रदेश में बाथम ओबीसी की कैटेगरी में आते हैं जबकि रोशन सिंह बाथम खुद को एससी वर्ग का बताते हैं।

Read More… Chhindwara News : अमरवाड़ा सीएमओ की शिकायत पर 9 के विरुद्ध मामला दर्ज

पार्षदों ने उनके जाति पगमाण पत्र को लेकर जांच करने की मांग भी प्रशासन से की।

एसपी से भी की मुलाकात

दोनों ही महिला पार्षद और उनके पतियों ने पत्रकार वार्ता के बाद एसपी से मुलाकात की। उन्होने एसपी को वस्तुस्थिति से अवगत करवाकर निष्पक्ष जांच की मांग की।

Spread The News

One thought on “Chhindwara News : ‘नपाध्यक्ष पति मांगता है 12 और सीएमओ 8 पर्सेंट दक्षिणा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *