प्राचार्यों एवं शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्ताव भेजने के निर्देश
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अधिकारियों की लापरवाही पर एक बार फिर सख्ती दिखाई है।
उन्होने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।
उन्होंने एफएलएन में लापरवाही के चलते हर्रई और अमरवाड़ा विकासखंड के बीआरसी की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए, वहीं जुन्नारदेव और परासिया विकासखंड के बीईओ की एक वेतनवृद्धि भी रोकने के आदेश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्राचार्यों एवं शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीईओ और बीआरसी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
उन्होंने नीट और जेईई की कक्षाओं पर विशेष जोर देते हुए प्राचार्यों को निर्देशित किया कि छात्रों को अधिक से अधिक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाए और बेहतर परिणाम सुनिश्चित किए जाएं।
कलेक्टर ने सभी स्कूलों को स्मार्ट क्लासेज से जोडऩे और शिक्षकों को इनका उपयोग कर पढ़ाई कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने वर्चुअल मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल के माध्यम से स्कूलों की निगरानी की बात भी कही।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल, सहायक संचालक डीपी डेहरिया,
सहायक संचालक श्री सातनकर, डीपीसी जगदीश इड़पाचे और एडीपीसी गिरीश शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More…Chhindwara News : कामठी वाले शोरूम से गहने चुराकर भागा सेल्समैन पकड़ाया
Read More…Chhindwara News : युवती ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत