जर्जर स्कूल तोड़कर शहीद स्मारक बनाने की भी रखी मांग
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कांग्रेस ने अब सत्तारूढ़ भाजपा को जनता से जुड़े मुद्दों पर घेरना शुरू कर दिया है।
मोहखेड़ में किसानों की मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन के बाद अब छिंदवाड़ा में बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।
कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली प्रदाय के दावों के बावजूद छिंदवाड़ा में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है।
गणेशोत्सव के दौरान भी कटौती जारी है।
इससे लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश है।
कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं और रात में ब्लैक आउट की स्थिति बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि वितरण कंपनी की लचर कार्य प्रणाली के चलते ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती जारी है और कई जगहों पर ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं।
मुकेश उपाध्याय ने चेतावनी दी कि अगर त्योहार के दौरान गणेशोत्सव और आगामी शारदेय नवरात्र में पंडालों में विद्युत प्रदाय व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
सेवादल ने घेरा डीईओ कार्यालय दूसरी ओर कांग्रेस सेवादल ने जर्जर शिक्षक सदन भवन की भूमि पर शहीद स्मारक बनाने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया।
कांग्रेस सेवादल ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि शिक्षक सदन का भवन अत्यंत पुराना और जर्जर है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
इसे तोड़कर शहीद स्मारक बनाने की मांग सेवादल ने की।
Read More…Chhindwara News : ब्रह्मकुमारी संस्था आध्यात्मिक जागरूकता का काम कर रही : साहू