शासकीय जमीन में हो रहे निर्माण और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा हर्रई विधानसभा में कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है।
यह प्रदर्शन मंगलवार को किया जाएगा।
आम लोगों से जुड़े हुए विभिन्न विषयों को लेकर मंगलवार को हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन व ज्ञापन रैली का आयोजन किया गया है।
इस रैली में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।
कांग्रेस नेता व अमरवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी धीरनशा इनवाती व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने बताया कि अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई में शासकीय भूमि पर बेधड़क अवैध कब्जा किया जा रहा है।
हर्रई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर जिम्मेदार अधिकारी को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपेगी।
धरना प्रदर्शन में प्रदेश स्तर के कांग्रेस नेताओं के शामिल होने का दावा भी किया जा रहा है।
ये है प्रमुख मांग
धीरन शाह के अनुसार कांग्रेस की मांग है कि शासकीय जमीनों में हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोककर वह भूमि जरूरतमंदों को दी जाए।
खसरा क्रमांक 211 की शासकीय भूमि पुलिस थाना के सामने हो रहे अवैध भवन निर्माण को रोका जाए और संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर एवं स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापना के लिए उक्त भूमि को आवंटित किया जाए।
उन्होने बताया कि भाजपा की सदस्यता अभियान में ग्राम पंचायत सचिवों व सरपंचों के द्वारा सहयोग नहीं किये जाने पर उन पर दबाव बनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं के कहने पर पंचायतों का रिकॉर्ड जब्त करना,
व बेवजह कार्रवाई की धमकी देना सहित हर्रई में मंडी निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की जाएगी।
Read More…Chhindwara News : गौ ध्वज स्थापना को रोकने पर जताया विरोध
Read More…Chhindwara News : भाजपा में विवादित चेहरों को फिर बैठक की कमान!