शिक्षक दिवस पर बैलून फूटने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। विद्या भूमि स्कूल में शिक्षक दिवस के दिन हुआ मामूली विवाद मारपीट तक जा पहुंचा।
विवाद बाद में इतना बढ़ा कि इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
शिकायत में एक शिक्षक का भी नाम है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला शिक्षक दिवस समारोह के अवसर का बताया जा रहा है।
छात्र स्कूल में बैलून सजा रहे थे।
इसी दौरान चौरई निवासी छात्र मोहित सोनी के हाथ से एक बैलून फूट गया।
इसके बाद स्कूल के छात्र अर्जुन राजपूत और दिव्य शर्मा ने उसके साथ मारपीट कर दी।
मारपीट के बाद दिव्य शर्मा के पिता जो स्कूल में शिक्षक हैं, उन्होंने भी छात्र को धमकी दी।
फरियादी छात्र ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों छात्रों को चौकी लाकर समझाइश दी थी,
लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
अगले दिन जब वह स्कूल गया तो उसे बैठने नहीं दिया गया।
इस मामले की आज दोबारा से शिकायत की गई है।
फिलहाल पुलिस मामले को जांच में बता रही है।
Read More…Chhindwara News : शराब ठेकेदार की ओर से मिलेगा 5 लाख का मुआवजा!
Read More…Chhindwara News : शर्मनाक : दशहरा मैदान में छोड़ दिया नवजात, मौत