Chhindwara News : अवैध कालोनी : एक पड़ताल क्या शुरू की, आने लगे रोहना से फोन!

छिंदवाड़ा की आबो-हवा खराब कर रहे ‘नियमों’ को न मानने वाले

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में लगातार अवैध कालोनी काटे जाने के मामले सामने आ रहे हैं।

इसे लेकर पिछले दिनों कलेक्टर ने भी निगम के ‘जिम्मेदारों’ की जमकर खिंचाई की है।

अवैध कालोनाइजरों पर शिकंजा कसने कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सीधे एफआईआर कराई जाए।

इसी का नतीजा है कि पिछले दिनों कुछ अवैध कालोनी काटने वालों के खिलाफ एफआईआर करवाई भी गई है, लेकिन अवैध कालोनाइजरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खबरनवीसों की पड़ताल पर भी नजर रख रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला गुरूवार को हुआ।

दरअसल, चंदनगांव क्षेत्र में काटी जा रही एक अवैध कालोनी को लेकर अक्षर भास्कर ने पड़ताल शुरू की।

इससे पहले कि पड़ताल किसी नतीजे पर पहुंच पाती, उक्त अवैध कालोनाइजर के फोन अक्षर भास्कर प्रबंधन के पास घनघनाने लगे।

मजे की बात तो ये है कि अवैध कालोनाइजर ने पहले खुद बात की फिर रोहना गांव से जुड़े कुछ लोगों का डर दिखाया।

जब बात नहीं बनी तो रोहना गांव से फोन भी करवा दिया।

अब इस बात से आसानी से समझा जा सकता है कि अवैध कालोनी का मकड़ज़ाल किस कदर शहर में फैला है।

इससे यह भी समझ में आता है कि सरकार को चूना लगाने वाले इस अवैध धंधे में कैसे लोग शामिल हैं।

पूरा खुलासा पड़ताल पूरी होने के बाद जल्द ही….!

Read More…Chhindwara News : यहां रोज हो रहा 5 क्विंटल का फलाहारी भंडारा

Read More…Pandhurna News : प्रभारी मंत्री का आधी रात को ‘छापामार’ निरीक्षण

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *