Chhindwara News : पंधराखेड़ी में लगा कन्या कौशल शिविर, 285 बिटियां हुई शामिल

योग, ध्यान, प्राणायाम और आत्मरक्षा के सीखे गुर

Chhindwara News : सौंसर। गायत्री प्रज्ञापीठ पंधराखेड़ी ने एक दिवसीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया।

इसमें 285 कन्याएं शामिल हुई।

कन्याओं ने योग, ध्यान, प्राणायाम, आत्मरक्षा के गुर सीखे।

सोशल मीडिया से बचाव, सामाजिक संरचना में बेटियों की भूमिका, स्वास्थ रक्षा आदि विषयों पर डॉ. भाग्यश्री गावंडे ने बेटियों को स्वास्थ्य से संबंधित टिप्स दिए।

इस अवसर पर कन्या दर्शन, पूजन के लिए जिला पंचायत सदस्य संदीप भाऊ मोहोड सपत्नीक मौजूद रहे।

उनके साथ सरपंच, उपसरपंच, पंच, गायत्री परिजन, उपस्थित रहे।

एमबीबीएस में चयनित गायत्री परिजन की बेटी प्रज्ञा गोरे को गायत्री परिवार ने बधाई और आशीर्वचन दिया।

सभी बेटियों की प्रेरक रूप में प्रज्ञा मंच पर उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में दिलीप गोरे, नारायण पाठे, पवन रबड़े, अनिल गोरे, दिलीप देशमुख, विनोद पराड़कर, सागर पराड़कर, अनिल देशमुख, रत्नमाला पराडकर, रजनी पराड़कर,

आशीष पराड़कर, हितेंद्र पराड़कर, स्वरूप पराड़कर, भास्कर पठाडे, पवन हिंगवे भाऊराव हिंगवे भरतराम धारपुरे, रेखा पराड़कर, राधिका पराडकर और समस्त गायत्री परिजन उपस्थित रहे।

Read More…Chhindwara News : 10 प्रतिशत बढ़ गए प्रतिमाओं की कीमत

Read More…Chhindwara News : रामाकोना का यह स्थल जुड़ा है राम वन गमन काल से

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *