स्वास्थ्य शिविरों की दी जानकारी
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा-पांढुर्णा लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस,
17 सितम्बर 2024 से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती तक 100 दिवस में सेवा के 100 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
भोपाल प्रवास के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मिले।
सांसद ने उन्हें स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी एवं उन्हें शिविर के लिए आमंत्रित किया।
सांसद श्री साहू ने उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल को अवगत कराया कि पांढुर्णा छिंदवाड़ा जिलों के सातों विधानसभा क्षेत्र के 33 मंडलों में शामिल प्रमुख ग्राम पंचायत, नगरों में शिविर लगाए जा रहे हैं।
अभी तक शिविर में 5886 मरीज का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई हैं।
184 मरीजों की स्क्रीनिंग कर उन्हें जिला चिकित्सालय सहित मेडिकल कॉलेज, नागपुर के बड़े अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है।
1 सितंबर 2024 वृद्धजन दिवस पर वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सांसद ने इस शिविर के समापन अवसर पर 25 दिसंबर 2024 को मेगा चिकित्सा कैम्प में छिंदवाड़ा नगर में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
Read More…Chhindwara News : अवैध कॉलोनियों के प्लॉट की नहीं होंगी रजिस्ट्री
Read More…Mandideep News : श्रीमद्भागवत कथा में दिया बाल विवाह न करने का संदेश