टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली।
इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई।
उन्होंने विभागवार विस्तृत चर्चा करते हुए समय सीमा में लंबित मामलों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अवैध कॉलोनियों का मुद्दा भी उठाया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि जिन कॉलोनियों को अवैध घोषित किया जा चुका है, वहां अब किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री न हो।
इसके लिए उन्होंने रजिस्ट्री विभाग को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इन कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की संपत्ति की रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाई जाए।
बेसमेंट में दुकानों के संचालन पर सख्त निर्देश
बेसमेंट में दुकानों के संचालन पर सख्त निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग के लिए ही होना चाहिए।
किसी भी प्रकार का व्यावसायिक संचालन बेसमेंट में स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो दुकानदार अभी भी बेसमेंट में व्यापार चला रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और दुकानों को तुरंत हटाया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की स्थितियों को रोकने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण और सख्त निगरानी की जाए ताकि शहर में बेसमेंट का दुरुपयोग न हो सके।
सोलर पैनल स्थापना पर जोर
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सरकारी विभागों में सोलर पैनल लगाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के उपयोग से न केवल बिजली की खपत कम होगी बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द इन पैनलों की स्थापना का कार्य पूरा करने को कहा गया।
अभियान को गति प्रदान करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्वच्छता ही सेवा अभियान पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान को और भी तेजी से आगे बढ़ाया जाए।
उन्होंने सभी विभागों से कहा कि शहर की साफ-सफाई और स्वच्छता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
आयुष्मान पंजीयन में तेजी लाने कहा
पीएम जनमन योजना के तहत अभी भी जिले के कुछ पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन बाकी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचे।
इसके लिए अधिकारियों को विशेष प्रयास करने होंगे।
सभी पात्र हितग्राहियों के पंजीयन को जल्द से जल्द पूरा करने की आवश्यकता है ताकि वे समय पर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सके।
इसके अलावा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई के सभी लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये रहे मौजूद
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर,
नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा आयुक्त सीपी राय, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत पी. राजोदिया, उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ. एचजीएस पक्षवार,
एआरटीओ मनोज तेहनगुरिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे,
जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
Read More…Chhindwara News : ‘रिश्तेदारी’ के चक्कर में सरकारी नियमों का ‘गला घोट’ रहे जिम्मेदार!
Read More…Pandhurna News : दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान योजना के 5 वर्ष पूर्ण : सांसद