Chhindwara News : पंचायत के कंप्यूटर, टीवी चल रहे राजगार सहायक के घर में!

शिकायत लेकर जनपद पंचायत पहुंचे ग्रामीण

Chhindwara News : चौरई। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बाम्हनवाड़ा में पदस्थ रोजगार सहायक धर्मेंद्र चंद्रवंशी द्वारा की जा रही अनियमितताओं की शिकायत लेकर ग्रामीण चौरई जनपद कार्यालय पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक ग्रामीणों के कोई काम नहीं कर रहे हैं।

मनरेगा की मजदूरी का भुगतान महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हो रहा।

इसके साथ ही अन्य कार्यों में भी ग्रामीणों को परेशान किया जाता है।

आमसभा की बैठक में उनके द्वारा जानकारी नहीं दी जाती।

शासन की योजनाओं में प्रगति भी नहीं है।

शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि जलजीवन मिशन की पाइप लाइन में भी गोलमाल किया गया है।

पंचायत की सामग्री जैसे कंप्यूटर, टीवी रोजगार सहायक के घर में प्रयोग हो रहे हैं।

रोजगार सहायक सरपंच का भतीजा है इसलिए सचिव और सरपंच मौन हैं।

ज्यादातर राशि रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है जिससे ग्रामीण परेशान होकर शिकायत करने पहुंचे हैं।

पूरी बात सुनने के बाद जनपद अध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ को पत्र लिखकर रोजगार को तत्काल हटाकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Read More…Chhindwara News : गड्ढे में घुसते ही फटा टायर, बाल-बाल बचे कार सवार

Read More…Chhindwara News : ‘चप्पल कांड’ के बाद से शिकायतकर्ता सीएमओ ‘फरार’

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *