एसडीएम की भी नहीं सुनी, कलेक्टर को बुलाने पर अड़े लोग
Chhindwara News : बिछुआ। बिछुआ में गुरूवार को बस स्टैंड से पावर हाउस तक खराब सड़क को सुधारे न जाने को लेकर जनता का गुस्सा फूट पड़ा।
क्षेत्रवासी धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बिछुआ प्रशासन हाय-हाय के नारे भी लगे।
प्रदर्शन अभी जारी है जो सुबह तकरीबन 7 बजे से ही शुरू हो गया था।
खास बात ये है कि इस धरना प्रदर्शन में स्कूली छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं जो स्कूल यूनिफार्म में धरना दे रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान इन स्कूली छात्र-छात्राओं ने मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के सामने खराब सड़क के कारण उनके या उनके परिचितों के साथ हुए हादसों का वृत्तांत सुनाया।
इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आम जनता शामिल हो गई है जिसमें हर वर्ग और उम्र के लोग हैं।
यह है मामला
Read More…Chhindwara News : कुआं धंसने से दहशत, घरों से बाहर निकले लोग
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बस स्टैंड से पावर हाउस तक सड़क निर्माण को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और नगर परिषद के जिम्मेदारों से मांग की गई।
उन्हें बताया गया कि खराब सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
लोग घायल हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि सड़क की हालत आज से नहीं बल्कि तकरीबन 14 वर्षों से खराब है।
इसके बावजूद कोई भी सुध लेने को तैयार नहीं है।
कुछ दिनों पूर्व क्षेत्रवासियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सड़क बनाने के लिए सात दिनों का अल्टीमेटम दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बुधवार 28 अगस्त को उस अल्टीमेटम का सातवां दिन था।
इसके चलते गुरूवार सुबह सात बजे से क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
Read More…Chhindwara News : चोर गिरोह धराया, 10 बाइक जप्त
एसडीएम को लौटाया, कलेक्टर से चाहते हैं आश्वासन
प्रदर्शनकारियों की सुनने और उन्हे समझाने पहुंचे चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा की किसी ने नहीं सुनी।
उन्हें लोगों ने बैरंग लौटा दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे स्थानीय प्रशासन से बहुत कह चुके लेकिन अब वे कलेक्टर से लिखित आश्वासन चाहते हैं।
इसके बाद ही प्रदर्शन खत्म किया जाएगा।
ये सुनकर एसडीएम वापस लौट गए।
कांग्रेस प्रदर्शन से दूर
इस प्रदर्शन की एक खास बात ये भी है कि विपक्षी राजनीतिक दल कांग्रेस ने इससे दूरी बना रखी है।
सक्रिय राजनीति का कोई भी चेहरा इस प्रदर्शन में नजर नहीं आ रहा है।
हालांकि क्षेत्रवासियों के बीच चर्चा है कि भाजपा से जुड़े कुछ चेहरे जरूर प्रदर्शनकारियों के बीच नजर आए।