Chhindwara News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाली रैली, किया प्रदर्शन

सनातन चेतना मंच ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, विद्यार्थी, व्यापारी, अधिवक्ता सहित सभी वर्ग के लोग हुए शामिल

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज (बुधवार) को हिंदू समाज के सदस्य एकजुट हो गए।

सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में हिदुओं पर किए जा रहे अत्याचार बंद किए जाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने से पहले हिंदुओं ने दशहरा मैदान से रैली निकाली।

यह रैली शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची।

सनातन चेतना मंच का ज्ञापन लेने एडीएम केसी बोपचे पहुंचे।

रैली की अगुवाई कर रहे वरिष्ठों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर एडीएम को मांगों से अवगत कराया।

इस दौरान सनातन चेतना मंच के समस्त वरिष्ठों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके जाने और भारत सरकार के द्वारा उचित कदम उठाए जाने की मांग की।

हर वर्ग के हिंदु हुए शामिल

इस रैली और प्रदर्शन में हर वर्ग के हिंदु शामिल हुए।

विद्यार्थी, वकील, नेता, शासकीय कर्मचारी सभी ने एकजुट होकर हिंदुओं और सनातन के हित में आवाज उठाई।

लगे बंटेंगे तो कटेंगे नारे

हिंदुओं को एकजुट रहने का आव्हान करते हुए युवाओं ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे के नारे भी लगाए।

रैली में शामिल बुजुर्गों का जोश भी युवाओं से कम नजर नहीं आ रहा था।

इसके साथ ही हिंदु-हिंदु भाई-भाई और जय श्री राम का उद्घोष दूर-दूर तक सुनाई दे रहा था।

इस्कॉन ने किया संकीर्तन

सनातन चेतना मंच की रैली में इस्कॉन से जुड़े जन अपनी परंपरागत वेशभूषा में शामिल हुए।

वे रैली के दौरान हरे कृष्णा हरे रामा का भजन करते कलेक्ट्रेट पहुंचे।

पुलिस व्यवस्था रही चाक-चौबंद

रैली को लेकर पुलिस व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं।

रैली के मार्ग में पडऩे वाले चौराहों पर यातायात और पुलिसकर्मी व्यवस्थाएं बनाते नजर आए।

रैली के साथ भी शहर के तीनों थानों की पुलिस फोर्स और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

कलेक्ट्रेट भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

Read More…Chhindwara News : पहली बार किसी कलेक्टर ने अवैध कोयला परिवहन को लिया ‘गंभीरता’ से…!

Read More…Chhindwara News : खनिज विभाग ने जब्त की मशीन, पंचायत के सुपुर्द की, अब हो गई चोरी!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *