डम्परों से चोरी कर ईंट भट्टों में हो रहा सप्लाई
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। रावनवाड़ा में एक बार फिर अवैध कोयला सप्लाई का कारोबार चरम पर है।
यहां डम्परों से कोयला चोरी कर अवैध रूप से ईंट भट्टों में सप्लाई किया जा रहा है।
कोयलांचल के लिए यूं तो ये कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार मामला अधिक सुर्खियां बटोर रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खदानों से रावनवाड़ा शिवपुरी के रास्ते डम्पर साइडिंग तक कोयला लेकर आते हैं।
इन डम्परों से रास्ते में हिल टाप के असपास सड़क किनारे कुछ कोयला गिरा लिया जाता है।
डम्परों से कोयला गिराने के लिए बकायदा मजदूर लगे हैं।
सड़क किनारे जब ये कोयला बड़ी मात्रा में इकट्ठा कर लिया जाता है तो इसे पहले से तैयार खड़े खाली डम्पर में भरकर ईंट भट्टों तक पहुंचा दिया जाता है।
कोयले का यह काला खेल उजाला होने से पहले तक लगभग हर रात चल रहा है।
सबकी ‘दक्षिणा’ तय
सूत्र बताते हैं कि कोयले के इस काले खेल में सभी जिम्मेदारों की ‘दक्षिणा’ तय है।
किसी को हर महीने 10 हजार, किसी को 20 , किसी को 50 तो किसी को 1 लाख तक की ‘दक्षिणा पहुंचाई जा रही है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस अवैध कारोबार की जड़ें कितनी गहरी हैं।
Read More…Chhindwara News : धमाकों से दहली थोक सब्जी मंडी!
Read More…Chhindwara News : पड़ोसी की प्रताडऩा से तंग आकर महिला नप कर्मी ने लगाई थी फांसी