अज्ञात कारणों से लगी आग, लोडिंग वाहन सहित सामान जलकर खाक
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे गुरैया रोड स्थित थोक सब्जी मंडी धमाकों से दहल गई।
धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मंडी प्रबंधन सहित दमकल को सूचना दी।
दमकल ने आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी के टीन शेड में एक लोडिंग वाहन खड़ा था और उसके आसपास कैरेट रखे थे।

अज्ञात कारणों से पहले लोडिंग वाहन में आग लगी और फिर कैरेट भी आग की चपेट में आ गए।
आग से वाहन के टायर और बैटरी में धमाके के साथ फट गए।
धमाके इतने जबरदस्त थे कि शेड में लगी सीमेंट शीट भी तड़क गईं।

वाहन मंडी व्यापारी अंगद साहू का बताया जाता है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

आग से टीन शेड में रखा सामान और पिकअप बुरी तरह जल गए।
1 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।
घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Read More…Chhindwara News : परासिया विधायक और 40 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
Read More…Chhindwara News : भेडि़ए से भिड़ीं दो महिलाएं, आधे घंटे बाद मार गिराया