Chhindwara News : कामठी वाले शोरूम से गहने चुराकर भागा सेल्समैन पकड़ाया

ऑनलाइन गेम के चक्कर में साढ़े सात लाख के जेवर चोरी कर गिरवी रखे

Chhindwara News : छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित कामठीवाले शोरूम के एक कर्मचारी की बड़ी धांधली पकड़ी गई है।

मामला जितना गंभीर है उतने ही रोचक तरीके से उक्त कर्मचारी पुलिस की गिरफ्त आया है।

दरअसल, पत्नी की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसके पति की चोरी पकड़ी गई।

दूसरी ओर शॉप ओनर को पता ही नहीं था कि सेल्समैन साढ़े सात लाख रुपए के गहने चुरा चुका है।

मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी प्रदीप डोंगरे शहर के पाठाढाना का रहने वाला है।

नागपुर रोड स्थित कामठी ज्वेलर्स में काम करता था।

पिछले दिनों वह अचानक गायब हो गया।

27 सितंबर को उसकी पत्नी ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया था कि प्रदीप 26 सितंबर की रात से लापता है।

सब जगह तलाशा, लेकिन कोई खबर नहीं है।

मंगलवार को पुलिस ने उसे शहर के भरता देव पार्क में धर दबोचा।

पूछताछ में पता चला कि प्रदीप ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है।

इसी चक्कर में उसने गोल्ड की चोरी की।

इसे गिरवी रखकर जो रकम मिली उसे भी वह गेम में हार गया।

ऐसे खुला मामला

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस उसे लापता मानकर छानबीन के लिए 28 सितंबर को ज्वेलरी शोरूम पहुंची।

वहां पूछा गया कि सेल्समैन प्रदीप कब से काम पर नहीं आया तो बताया गया कि 27 सितंबर से ही वह गायब है।

पुलिस ने फिर पूछा कि शोरूम से कुछ चुराकर तो नहीं भागा।

पुलिस ने शो रूम का स्टॉक मिलान करवाया।

इस पर पता चला कि 20-29 अगस्त के बीच आरोपी ने जेवर चुराए हैं।

शोरूम के मालिक ऋषभ दुग्गड़ ने जब स्टॉक चेक करवाया तो 97 ग्राम सोने के जेवर गायब मिले।

स्टॉक का मिलान करने पर पाया कि जेवर 20 अगस्त से 29 अगस्त के बीच चुराए गए थे।

इनकी कीमत 7 लाख 50 हजार रुपए है।

पुलिस ने ऋषभ की शिकायत पर आरोपी प्रदीप के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

डेढ़ महीने में हारा 5 लाख रुपए

कोतवाली के सब इंस्पेक्टर और इस केस की जांच कर रहे ब्रजेश रघुवंशी ने बताया कि आरोपी प्रदीप की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।

इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वह शहर के भरता देव पार्क में बैठा है।

फौरन घेराबंदी कर उसे पार्क से पकड़ा गया।

उसने बताया कि बीते डेढ़ माह में वह तकरीबन 5 लाख रुपए ऑनलाइन गेम में हार चुका है।

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने ऑनलाइन गेम की लत में ऐसा किया।

कामठी ज्वेलरी शॉप से चुराए 97 ग्राम सोने में से 40 ग्राम मुथूट गोल्ड फाइनेंस, 47 ग्राम सोना केपी गोल्ड लोन में गिरवी रखकर रुपए लिए।

यह रकम भी प्रदीप ऑनलाइन गेम में हार गया।

10 ग्राम सोने का सिक्का उसने घर पर छिपा रखा था।

पकड़े जाने के डर से वह घर पर बिना कुछ बताए इधर-उधर छिप रहा था।

गुमशुदगी की सूचना पर आखिरकार पकड़ा गया।

Read More…Pandhurna News : नवरात्र में चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर

Read More…Chhindwara news : सांसद ने गांधी प्रतिमा का किया दूध से अभिषेक

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *