6 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 ब्रांस आए झोली में
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश वेट लिफ्टिंग यूथ जूनियर सीनियर महिला पुरुष चैंपियनशिप 21-22 सितंबर को इंदौर में आयोजित हुई।
इस चैंपियनशिप में जिले के 13 चयनित खिलाडिय़ों ने संघ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस व कोषाध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में प्रतिनिधित्व करते हुए 6 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 ब्रांस, कुल 12 मेडल मध्यप्रदेश में जीते।
छिंदवाड़ा के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने पुरुस्कृत किया।
जिला वेट लिफ्टिंग संघ सचिव रविकांत अहिरवार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की लगभग 28 जिला ईकाई के 380 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था जिसमें छिंदवाड़ा टीम के खिलाड़ी हर्षित कराड़े, यश चौहान,
आदित्य ठाकुर ने यूथ वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
इस चैंपियनशिप में हर्षित कराड़े ने 49 वजन वर्ग में गोल्ड जीतकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अपनी जगह बना ली।
सीनियर में राजकुमार उईके गोल्ड मेडल, जूनियर महिला में आयुषी साहू, हर्षिता बादशाह ने भी गोल्ड मेडल जीता।
इसी तरह यूथ जूनियर सीनियर वर्ग में रहवाश उईके, मुकेश साहू, संतोष दर्शाना ने सिल्वर मेडल जीता।
यूथ में मुकुल बरमईया सीनियर में हरिओम नामदेव ने ब्रांस मेडल जीता।
जूनियर महिला वर्ग की तनिष्क करोसिया चौथे स्थान पर रही।
टीम की इस उपलब्धि पर सभी विजेताओ एवं टीम के कोच संतोष करोसिया मैनेजर राजकुमार उईके को जिला वेट लिफ्टिंग संघ के पदाधिकारी इंद्रजीत सिंह बैस,
रविकांत अहिरवार खेल अधिकारी सुशील पटवा, डीएसओ रामाराव नागले, डीएसओ रूबिका दीवान, जावेद खान विक्रांत अहिरवार, राजेन्द्र सिंह ठाकुर,
हेमंत बुनकर, सलीम खान धनराज यादव, आकांक्षा कामले एवं अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
Read More…Chhindwara News : गांव में शिविर लगने से ग्रामीणों के लिए उपचार आसान : बंटी विवेक साहू
Read More…Chhindwara News : बास्केटबॉल खिलाडिय़ों को मिला ‘अपना’ मैदान