पूर्व सांसद का दौरा इस बार ज्यादा सुर्खियों में, मामला ‘जमीन’ से जुड़ा हुआ…
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पांढुर्णा लोकसभा क्षेत्र के सांसद बंटी विवेक साहू से पूर्व सांसद नकुल नाथ ने कुछ सवाल किए हैं।
ये सभी सवाल ‘जमीन’ से जुड़े हैं।
उन्होने कहा है कि गांव वालों पर फर्जी केस बनाए जा रहे हैं, आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है।
नकुल नाथ के सवालों में ‘दम’ नजर आ रहा है।
कारण है कि बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट में ऐसी फाइलें गुपचुप तरीके से ‘रेंग’ रहीं हैं जो आदिवासियों की जमीनें कनवर्ट करने से संबंधित हैं।
इसको लेकर नकुल नाथ का सवाल उठाना लाजमी है क्योंकि शिकायतें तो उन तक भी पहुंच रही हैं, जनता उन तक शिकायतें लेकर पहुंच रही है।
पूर्व सांसद नकुलनाथ मंगलवार को छिंदवाड़ा के बीजागोरा, पटपडा़, खंसवाडा गांव में आयोजित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने भाजपा से सांसद विवेक बंटी साहू पर निशाना साधा।
नकुल नाथ ने कहा कि 5 महीने हो गए छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं, मुझे बताया जा रहा है कि किसानों और गांव वालों पर फर्जी केस बनाए जा रहे है, आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है।
नकुल नाथ ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि 5 महीने होने के बाद भाजपा सांसद ने कौन-कौन से विकास के काम किये यह बताएं।
जमीन छीनने और फर्जी केस बनाने के अलावा सांसद ने छिंदवाड़ा के लिए कुछ नहीं किया।
पूर्व सांसद ने कहा कि जिस सड़क पर मैं आया हूं वह भी कांग्रेस की देन है।
नकुल नाथ का यह ‘वार’ चर्चाओं में है।
बहरहाल, राजनीति में आरोप प्रत्यारोप तो लगते रहते हैं लेकिन ‘जमीन’ और ‘सांसद’से जुड़े मामले अब चर्चाओं में आ गए हैं जिसका असर ‘दूर’ तक नजर आ रहा है।
Read More…Pandhurna News : चलती ट्रेन के टायलेट में मिली यात्री की लाश
Read More…Pandhurna News : महिला उत्थान के लिए जिपं सदस्य ने समर्पित कर दिया मानदेय