28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। धनतेरस पर्व और दीपावली को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं।
इसके चलते शहर में 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
बाजारों में काफी भीड़ रहेगी जिसके चलते आमजन की सुविधा सुरक्षा को देखते हुए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है।
इसमें भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।
शासकीय कार्यों अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिदवाड़ा से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे।
पार्किंग व्यवस्था के अंतर्गत चार पहिया वाहन पोला ग्राउंड और एमएलबी स्कूल में पार्क किए जाएंगे, जबकि दो पहिया वाहन फव्वारा चौक, इतवारी, बुधवारी बाजार, शासकीय एक्सीलेंट स्कूल और हिंदी प्रचारिणी में पार्क किए जाएंगे।
आवश्यकतानुसार डायवर्सन और प्रवेश निषेध व्यवस्था लागू की जाएगी।
डायवर्सन स्थलों में ईएलसी तिराहा, पुराना पावर हाउस और जेल तिराहा शामिल हैं।
वाहनों को आवश्यकतानुसार सत्कार तिराहा और एमएलबी स्कूल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बाजार में अत्यधिक भीड़ होने पर वाहनों को उपरोक्त स्थानों से डायवर्ट किया जाएगा।
वाहनों के लिए प्रवेश निषेध व्यवस्था के तहत अनगढ़ हनुमान मंदिर से बुधवारी बाजार की ओर दो, तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
फव्वारा चौक (वन वे) से पुस्तक वाली गली की ओर दो, तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
फव्वारा चौक से गोलगंज की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा, केवल दो पहिया वाहन ही फव्वारा चौक से गोलगंज की ओर प्रवेश करेंगे, लेकिन निकासी पूरी तरह से वर्जित रहेगी।
मटका बाजार (छापाखाना चौराहा) से अनगढ़ हनुमान मंदिर/मोहबे मार्केट की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
शगुन साड़ी सेंटर से पहाड़े मेडिकल जाने वाले तिराहे से गोलगंज की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
बाजार में अत्यधिक भीड़ होने पर दो पहिया वाहनों का भी बाजार में प्रवेश निषेध किया जाएगा।
एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहनों के लिए विशेष रूट व्यवस्था रहेगी और उन्हें बिना किसी अवरोध के गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
Read More…Chhindwara News : सबकी तोड़ी, नीरज की क्यों छोड़ी ?
Read More…Chhindwara Market : LP Deal के आफर्स से दहला मार्केट!