दीपावली ‘धमाका’ आया चर्चा में, बढ़ी हलचल
Chhindwara Market : छिंदवाड़ा। LP Deal (Low Price Deal) के आफर्स से मार्केट में हलचल बढ़ गई है।
दीपावली ‘धमाका’ के आफर्स ने बाजार में धूम मचा रखी है।
LP Deal के संचालक अंकित गुप्ता ने दावा किया है कि इससे अच्छा आफर कोई नहीं दे सकता।
उन्होने वीडियो के माध्यम से बताया कि उनके मॉल LP Deal में किस प्रोडक्ट पर कौन सा आफर चल रहा है।
दीपावली ‘धमाके’ के आफर सुनकर बड़ी संख्या में लोग LP Deal पहुंच रहे हैं।
LP Deal के संचालक अंकित गुप्ता ने बताया कि ये आफर परासिया के दोनों स्टोर, छिंदवाड़ा के परासिया रोड और नरसिंहपुर नाका स्टोर पर उपलब्ध हैं।
आइये वीडियो में जानते हैं कि LP Deal में दीपावली ‘धमाके’ को लेकर क्या आफर चल रहे हैं जिसे सुनकर लोग LP Deal में पहुंच रहे हैं…
Read More…Chhindwara News : सबकी तोड़ी, नीरज की क्यों छोड़ी ?
Read More…Jabalpur News : छिंदवाड़ा के एलएलएम स्टूडेंट पर जबलपुर में फायरिंग