नरसिंहपुर रोड पर अवैध कालोनी का मामला
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। नरसिंहपुर रोड पर अंतरबेल मंदिर के पास काटी जा रही अवैध कालोनी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
कहा जा रहा है कि जब नगर निगम ने शहर की लगभग सभी अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया तो नीरज की साइट तक निगम की जेसीबी के पहिए क्यों नहीं पहुंच पा रहे।

दरअसल, नीरज सत्तारूढ़ दल से ताल्लुक रखता है और रसूख के चलते उसके विरुद्ध कार्रवाई न हो पाना लाजमी है।
केंद्रीय मंत्री तक को ‘कसरत’ करवा चुके नीरज के लिए निगम को पसीना बहाने में ‘पसीने’ छूट रहे हैं।
बहरहाल, निगम से पूछा जा रहा है कि जब सबकी अवैध कालोनी तोड़ी तो नीरज की क्यों छोड़ी ?
जमीन के पूरे पैसे भी नहीं दिए!
बताया जाता है कि नीरज ने जिस जमीन पर अवैध कालोनी काटी है उसके पूरे पैसे भी जमीन मालिक को नहीं दिए हैं।
जो कोई भी प्लॉट खरीदने जाता है तो जमीन मालिक से जुड़े लोग उसे ये कहानी भी सुना देते हैं।

बताया जा रहा है कि जमीन मालिक अपने पैसे पाने के लिए परेशान हो रहा है, दूसरी ओर नीरज ने प्लॉट काटकर बेचना भी शुरू कर दिए हैं।
Read More…Chhindwara News : सिस्टम को नीरज का ‘चैलेंज’ कार्रवाई के बावजूद काट दी अवैध कालोनी!
Read More…Jabalpur News : छिंदवाड़ा के एलएलएम स्टूडेंट पर जबलपुर में फायरिंग