Chhindwara News : शराब ठेकेदार की ओर से मिलेगा 5 लाख का मुआवजा!

युवक की मौत का मामला, वाहन चालक पर बढ़ेंगी धाराएं

Chhindwara News : सौंसर। सौंसर निवासी विजय इंगले की मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों को ढांढस बंधाने के साथ ही शांत कराया।

दरअसल बढ़ते तनाव और विरोध को देखते हुए पांढुर्णा एसपी नीरज सोनी ने मृतक विजय के परिजनों को आश्वासन दिलाया कि शासन की योजना के तहत मुआवजा मिलेगा।

इसके साथ ही मृतक के परिजनों को शराब ठेकेदार की ओर से 5 लाख रुपए की मुआवजा राशि भी दी जाएगी।

बताया जाता है कि विजय की मौत के बाद नागपुर से डायरी आने के बाद सौंसर के शराब ठेकेदार के बोलेरो वाहन चालक पर और धाराएं बढ़ेंगी।

सौंसर थाना प्रभारी एबी मर्सकोले के मुताबिक 1 सितंबर को बेरडी और सायरा के बीच शराब ठेकेदार की बोलेरो वाहन और विजय इंगले की बाइक में भिड़ंत हुई थी।

उसकी मौत गुरुवार की रात को होने के बाद शुक्रवार को यहां तनाव की स्थिति बनी थी।

आक्रोशित लोगों ने सौंसर पुलिस थाना और शराब दुकान के सामने मृतक का शव रखकर जमकर हंगामा किया था।

मृतक के परिजनों का आरोप था कि शराब ठेकेदार के लोगों ने जानबूझकर बोलेरो वाहन से विजय इंगोले को कुचला है।

सौंसर की जनता ने मृतक का शव रखकर प्रदर्शन किया।

उन्होंने शराब ठेकेदार पर मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी।

सौंसर पुलिस थाने में बढ़ते तनाव को देखते हुए छिंदवाड़ा, लोधीखेडा, पीपला, मोहगांव और पांढुर्णा पुलिस को बुलाया गया था।

सौंसर विधायक विजय चौरे भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

धरने पर बैठकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।

सभी शराब ठेकेदार पर मामला दर्ज कराने पर अड़े थे।

विधायक का कहना है कि शराब ठेकेदार के आतंक से आम जनता परेशान है।

इसलिए सौंसर की जनता ठेकेदार के खिलाफ अक्रोशित हुई है।

इस मामले में एसपी नीरज सोनी का कहना है कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर बोलेरो वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नागपुर अस्पताल से मृतक की डायरी आने के बाद चालक के खिलाफ और धाराएं बढ़ेंगी।

Read More…Chhindwara News : विराजे प्रथम पूज्य : बनी आकर्षक झांकियां

Read More…Chhindwara News : शर्मनाक : दशहरा मैदान में छोड़ दिया नवजात, मौत

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *