कलेक्टर से पटवारी की शिकायत करने आई थी
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने खुद पर केरोसीन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
इससे कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया।
महिला एक पटवारी की शिकायत लेकर आई थी और पूर्व में की गई शिकायतों पर कार्रवाई न होने का आरोप लगा रही थी।
सरकार ने रसूखदारों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं बावजूद इसके ब्याज से पैसे देकर लोग अभी भी रसूखदारी से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसा ही ये मामला परासिया के चांदामेटा में सामने आया।
एक महिला का मकान गिरवी रखने के नाम पर पटवारी ने उसे हड़प लिया।
परेशान महिला अब मकान वापस लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है।
दरअसल यहां रहने वाली कनीजा आलम ने बताया कि वह अपने पति मोहम्मद इमरान आलम के साथ परासिया में रहती है।
उनका मकान, जो उनकी सास स्व. अनीशा आलम के नाम पर है, नगर परिषद चांदामेटा में दर्ज है और सरकार द्वारा जारी पट्टा भी उनकी सास के नाम पर है।
कनीजा आलम के गले में गठान होने पर डॉक्टर ने उन्हें तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी, जिसके लिए 70 से 80 हजार रुपये खर्च आने का अनुमान था।
उनके पास कुछ पैसे थे, लेकिन बाकी रकम के लिए उन्होंने विजय सोनी से 40 हजार रुपये ब्याज पर लिए।
विजय सोनी ने गिरवी के नाम पर उनके मकान का नामा अपने नाम करवा लिया और कहा कि जब रकम वापस हो जाएगी तो वह मकान नामा फाड़कर फेंक देंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि मकान का गिरवी नामा नहीं बनता, इसलिए उन्होंने मकान इकरारनामा बनवाया।
इस स्थिति के अनुकूल होकर कनीजा आलम ने मकान गिरवी रखा और इस गिरवी नामा में उनके दो व्यक्ति गवाही में हैं।
समय-समय पर उन्होंने विजय सोनी को 40 हजार रुपये की रकम का ब्याज भी दिया।
जब उनकी दैनिक स्थिति में सुधार हुआ और उन्होंने रकम जमा की व्यवस्था कर विजय सोनी के पास मकान वापस लेने के लिए गए,
तो विजय सोनी ने कहा कि मकान वापस चाहिए तो उन्हें 3 लाख रुपये और देने होंगे, नहीं तो वह मकान नहीं देंगे।
कनीजा आलम पिछले 10 से 15 वर्षों से किराए के मकान में रह रही हैं और उनकी स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह विजय सोनी को इतनी रकम दे पाएं।
कुछ समय पहले पटवारी होने के कारण विजय सोनी ने उन्हें धमकाया भी और कहा कि 50 हजार रुपये देकर मकान छोड़ दें।
कनीजा आलम के छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह बहुत परेशान हैं।
इस मामले को लेकर महिला ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
Read More…Chhindwara News : भीषण सड़क हादसे में ससुर और दामाद की दर्दनाक मौत
Read More…BJP News : परासिया ‘सुपारी’ मामला : भाजपा जिला महामंत्री पर गिर सकती है कार्रवाई की गाज