Festival : अहिंसा दौड़ के साथ होगा महावीर जयंती महोत्सव का आगाज

अहिंसा और शाकाहार के संदेश को आगे बढ़ाने का लेंगे संकल्प

Festival : छिंदवाड़ा। श्री 1008 तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव

श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक और

सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

अहिंसा दौड़ : शांति और सद्भावना का संदेश

महावीर जयंती महोत्सव की शुरुआत अहिंसा दौड़ से होगी, जो 6 अप्रैल, रविवार को आयोजित की जाएगी।

इस दौड़ में पाठशाला के बच्चों सहित समाज के सैकड़ों लोग भाग लेंगे और अहिंसा एवं शाकाहार का संदेश देंगे।

यह होगा दौड़ का मार्ग

यह दौड़ गोलगंज से फव्वारा चौक, पोला ग्राउंड, शांतिनाथ लॉन से होते हुए गुलाबरा जैन मंदिर तक निकलेगी।

प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

अन्य आयोजन भी होंगे आकर्षण का केंद्र

  • महावीर जयंती के अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
  • इनमें समाज सेवा के तहत जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
  • रोगियों के स्वास्थ्य की कामना के साथ अस्पताल में फल वितरण किया जाएगा।
  • छोटे बच्चों के लिए पालना झूलने का विशेष कार्यक्रम होगा।
  • जैन संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
  • रजत विमान में श्रीजी की भव्य पालकी नगर भ्रमण करेगी, जिससे धार्मिक वातावरण का संचार होगा।

9 अप्रैल के विशेष आयोजन

  • महावीर जयंती महोत्सव के अंतर्गत 9 अप्रैल 2025 को समाज के विभिन्न वर्गों के लिए

धार्मिक प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं।

  • प्रात: 7 बजे सन्मति जिनालय में विशेष पूजन होगा।
  • 8.30 बजे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें भजन प्रतियोगिता, वाद-विवाद, चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रमुख रहेंगे।
  • संध्या काल में धार्मिक प्रवचन और जैन संस्कृति पर विशेष कार्यक्रम होंगे।

10 अप्रैल को मुख्य महोत्सव

  • महावीर जयंती का मुख्य समारोह 10 अप्रैल 2025 को होगा, जिसमें प्रात: 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
  • इसके बाद 7 बजे तीर्थंकर महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकलेगी।
  • 8.30 बजे भगवान महावीर के अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना होगी।
  • रात्रि में महाआरती एवं सम्मान समारोह के साथ इस पावन महोत्सव का समापन होगा।

समाज का आह्वान आयोजन समिति ने समस्त जैन समाज एवं शहरवासियों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।

आयोजकों का कहना है कि यह पर्व हमें अहिंसा, सत्य, करुणा और सद्भावना के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

समाजजन इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में शामिल होकर अहिंसा और शाकाहार के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे।

Read More…Oppose : ठंडी नहीं हुई परिषद के सम्मेलन की ‘आग’ नियम खंगालने में लगे अधकारी!

Read More…Public Hearing : जिला पंचायत अध्यक्ष लाइन में लगे, नंबर आने पर कलेक्टर के समक्ष रखी अपनी बात

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *