Oppose : ठंडी नहीं हुई परिषद के सम्मेलन की ‘आग’ नियम खंगालने में लगे अधकारी!

कांग्रेस पार्षद दल जनसुनवाई में मिला कलेक्टर से, निगम में भी चला बैठकों का दौर

Oppose : छिंदवाड़ा। हाल ही में हुए निगम के परिषद सम्मेलन की ‘आग’ ठंडी होती नजर नहीं आ रही है।

सम्मेलन में बिना चर्चा प्रस्ताव पारित करने के विरोध में कांग्रेस पार्षद दल का मूवमेंट लगातार जारी है।

मंगलवार को जनसुनवाई में निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो की अगुवाई में कांग्रेस के सभी पार्षद कलेक्टर

शीलेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे। उन्होने परिषद सम्मेलन में घटित पूरा घटनाक्रम कलेक्टर को बताया

और नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की।

इस पर कलेक्टर ने पहले निगम अध्यक्ष श्री मागो से कहा कि वे अध्यक्ष हैं, वे चाहें तो नियमानुसार कार्रवाई के लिए सक्षम हैं।

साथ ही कलेक्टर ने नियमों को लेकर निगम कमिश्नर से मिलने की बात कही।

कलेक्टर से मुलाकात करने के बाद निगम अध्यक्ष और सभी कांग्रेस पार्षद निगम कार्यालय पहुंचे।

वहां कमिश्नर सीपी राय से एक बार फिर पूरे घटनाक्रम पर चर्चा कर नियमों की जानकारी मांगी।

प्रस्ताव पटल पर नहीं तो कैसे पास ?

कांग्रेस पार्षद दल ने कमिश्नर से कहा कि भले ही बहुमत भाजपा के हो लेकिन जब प्रस्ताव पटल पर पहुंचे ही नहीं,

उन पर चर्चा ही नहीं हुई तो उन्हें क्या पास माना जा सकता है?

कांग्रेस पार्षदों का कहना था कि ऐसे तो परिषद का सम्मेलन ही नहीं बुलाया जाना चाहिए।

बहुमत वाले दल के पार्षद घर से भी हस्ताक्ष कर प्रस्ताव पास कर सकते हैं।

इस पर कमिश्नर श्री राय ने जल्द नियम खंगालकर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही।

निगम अध्यक्ष ने कमिश्नर से मिनट की जानकारी में घटनाक्रम का पूरा ब्यौरा दर्ज किए जाने की बात कही।

महापौर के कमरे में भी बैठक कलेक्ट्रेट जनसुनवाई से निकलकर कमिश्नर सीपी राय सीधे

निगम कार्यालय पहुंचे और महापौर विक्रम अहाके के कमरे में तत्काल आयोजित बैठक में शामिल हुए।

इस बैठक में निगम के कार्यपालन यंत्री, परिषद सम्मेलन के सचिव, लेखापाल आदि को बुलाया गया था।

सूत्र बताते हैं कि तकरीबन आधा घंटा से कुछ अधिक चली इस बैठक में भी परिषद की

कार्रवाई को लेकर नियम खंगालने चर्चा की गई।

संपर्क नहीं हो सका…

इस मामले में निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय से जानकारी लेने संपर्क के प्रयास किए गए लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

इनका कहना है

हम सभी कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर की जानकारी में पूरा घटनाक्रम ला दिया है।

उन्होने निगम कमिश्नर को नियमानुसार कार्रवाई के लिए तत्काल निर्देशित किया।

कमिश्नर से भी चर्चा की गई है, उन्होने जल्द नियमों के तहत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

– धर्मेंद्र सोनू मागो, अध्यक्ष नगर पालिक निगम, छिंदवाड़ा

Read More…Public Hearing : जिला पंचायत अध्यक्ष लाइन में लगे, नंबर आने पर कलेक्टर के समक्ष रखी अपनी बात

Read More…Success : फरार गांजा तस्कर को उड़ीसा से किया गिरफ्तार

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *