Gambling : कौशू ने अपने ‘कौशल’ से जमा ली सेंटिंग!

साहब की कृपा से सट्टा का कारोबार बेहतरीन फल-फूल रहा…!

Gambling : छिंदवाड़ा। तामिया बजिौरी क्षेत्र में कौशू जिस दिलेरी से सट्टा पट्टी का खेल खिला रहा है

उससे शासन प्रशासन सबकी व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं।

गजब बात तो ये है कि खबर सार्वजनिक होने के बाद भी उसके विरुदध कार्रवाई नहीं की जा रही।

गुर्गों को मातहत बताकर उनके नाम पर केस बनवाने में जिम्मेदार तो माहिर हैं ही, कौशू भी सब समझने लगा है।

सवाल उठ रहे हैं तंत्र पर…जिन्हे कार्रवाई करना है वे ही कौशू को ‘निकलने’ का रास्ता बता रहे हैं।

बहरहाल, वस्तुस्थिति जो भी हो लेकिन बिजोरी में भट्टी के पास काम करने वाला कौशू

औकाद से ज्यादा बढ़ा है तो सिर्फ उनके कारण जिन्हे उसे ‘रोकने’ का जिम्मा

सौंपा गया था…वे ही उसके बचने के रास्ते तलाशने में मदद कर रहे हैं।

अब सवाल यह उठ रहा है कि ‘कैसी देशभक्ति और कैसी कैसी जनसेवा’…?

Read More…Arrival : शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का होगा भव्य स्वागत

Read More…Gambling : बिजोरी में ‘भेडिय़ा’ का आतंक!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *