मैनेजर बोले- कंपनी से ही नहीं आ पा रहा लोड
Gas Shortage : छिंदवाड़ा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम की अतिषय गैस एजेंसी में सिलेंडर नहीं आ रहे हैं।
तीन दिनों से अधिक समय बीत चुका है और अतिषय गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर डिलीवर नहीं किए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एजेंसी के लगभग 25 हजार उपभोक्ता हैं।
इनमें जिसकी भी बुकिंग आ रही है उन्हें ये आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द ही सिलेंडर उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा।
लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच रहे हैं।
एजेंसी के कर्मचारी भी कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। कोई बता रहा है कि कंपनी से लोड नहीं आ पा रहा है तो कोई वाहन चालकों की समस्या बता रहा है।
कंपनी ने इस कारण से रोकी है सप्लाई!
एक कर्मचारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि कंपनी ने सेफ्टी जांच करने के लिए कहा है।
कंपनी ने एजेंसी संचालक को साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक एजेंसी के सभी उपभोक्ताओं की सेफ्टी जांच नहीं हो जाती तब तक एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड) अतिषय गैस एजेंसी को सिलेंडर सप्लाई नहीं करेगा।
यदि इस बात में सच्चाई है तो एजेंसी के उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो सकती है क्योंकि लगभग 25 हजार उपभोक्ताओं की सेफ्टी जांच एक-दो दिन में तो हो नहीं सकती।
Read More… Chhindwara News : थोक सब्जी मंडी में एएसआई की अवैध वसूली जोरों पर!
इसमें कितना समय लगेगा यह कहा नहीं जा सकता। बहरहाल अतिषय गैस एजेंसी के उपभोक्ता लगातार सिलेंडर के लिए परेशान हो रहे हैं।
इनका कहना है
कंपनी से ही लोड नहीं आ रहा है। कंपनी ने बताया कि वहां ड्राइवरों की कमी है। इसके चलते लोड निकल नहीं पा रहा है। शनिवार दोपहर तक लोड आने की उम्मीद है।
राजू शेंडे, मैनेजर
अतिषय गैस एजेंसी, छिंदवाड़ा

One thought on “Gas Shortage : अतिषय गैस एजेंसी में 3 दिन से नहीं आए सिलेंडर, उपभोक्ता परेशान”