Chhindwara News : हैवानियत की हद : डेढ़ साल की मासूम से दुष्कर्म

25 वर्षीय युवक ने घर में अकेली सो रही मासूम को बनाया शिकार, आरोपी गिरफ्तार

Chhindwara News : अमरवाड़ा। जिले के हर्रई में एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार को सामने आया।

एक युवक ने हैवानियत की हद पार करते हुए इस दरिंदगी को अंजाम दिया है।

ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पहले उसकी अच्छे से खातिरदारी की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

शादी में लगा था परिवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दौरान परिजन वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर में बच्ची अकेली थी।

इस दौरान एक युवक कमरे में आया और बच्ची को अकेला पाकर दुष्कर्म किया।

बच्ची की चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग दौड़े पड़े।

Read More… Chhindwara News : मंडी में गबन और 420 का आरोपी एएसआई बिगाड़ रहा मंडी की व्यवस्थाएं, कर्मचारियों का काम करना मुश्किल!

युवक को भागता देख लोगों ने उसे धर दबोचा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

परिजन जब घर पहुंचे तो बच्ची बिस्तर में लहू लुहान होकर पड़ी थी। परिजनों ने उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर रहने से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।

आरोपी पर मामला दर्ज

इस गंभीर मामले को एसपी द्वारा संज्ञान में लेते हुए विशेष किशोर पुलिस इकाई में पास्को एक्ट के तहत आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच कर रही है।

Read More… Gas Shortage : अतिषय गैस एजेंसी में 3 दिन से नहीं आए सिलेंडर, उपभोक्ता परेशान

अव्यवस्था पर भड़के परिजन

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के कारण बच्ची और उसके परिजन घंटे तक अस्पताल में इलाज के लिए भटकते रहे और इलाज के लिए डॉक्टर से गुहार लगाते रहे।

सुबह 6 बजे पहुंचे अस्पताल परिजनों ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक डॉक्टरों ने बच्ची का चेकअप नहीं किया और सुबह से बच्ची दर्द के मारे तड़प रही है।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *