5 हजार नगद और लाखों के लेन-देन का हिसाब मिला
IPL Cricket : छिंदवाड़ा। आईपीएल शुरू होते ही सटोरियों का गिरोह सक्रिय हो जाता है।
हालांकि ये ज्यादा देर तक पुलिस की नजरों से बचते नहीं हैं और पकड़े जाते हैं।
इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने एक आईपीएल सट्टेबाज को मंगलवार देर पकड़ा है।
आरोपी से 5 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए का हिसाब-किताब से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।
इसमें से अधिकतर हिसाब मोबाइल में मिला है। इस संबंध में छिंदवाड़ा पुलिस ने बुधवार दोपहर पत्रकार वार्ता आयोजित की।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की जानकारी एएसपी आयुष गुप्ता और सीएसपी अजय राणा ने दी।
उन्होने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुधवारी बाजार क्षेत्र में
यश गुप्ता नामक युवक आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक बृजेश रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।
यश गुप्ता से जब्त मोबाइल की जांच करने पर mr.bean प्लेटफॉर्म पर “ydyash25” नामक यूजर आईडी में
क्रिकेट सट्टे की जानकारी मिली। इसके अलावा, crickbuzz ऐप पर सट्टे के लाइव रन और भाव भी दिख रहे थे,
और phone pe से लेन-देन के रिकॉर्ड भी मोबाइल में मौजूद थे।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह मास्टर आईडी सौरभ प्रेमचंदानी निवासी सिवनी
द्वारा 3 पर्सेंट कमीशन पर दी गई थी। आरोपी यश गुप्ता के खिलाफ 4 (क) मप्र पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट
धारा 49 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
सिवनी निवासी फरार आरोपी सौरभ प्रेमचंदानी की तलाश की जा रही है।
Read More…Oppose : संताजी स्मारक के पास शराब दुकान खोलने पर समाज ने जताई आपत्ति
Read More…Achievement : ‘ओस’ की उपलब्धि पर ‘हर्षित’ अधिवक्ताओं ने बांटी मिठाई