जाति सूचक शब्दों के साथ की गाली गलौज, पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही
Junnardev News : जुन्नारदेव। जुन्नारदेव में एक दलित युवकी की घेराबंदी कर पिटाई का मामला सामने आया है।
युवक का नाम वार्ड क्रमांक 07 निवासी सोहिल रगड़े बताया जाता है जो एक निजी कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 11 में ही रहने वाले सलमान खान एवं गोलू उर्फ इरशाद खान ने किसी विवाद पर प्लास्टिक पाइप और लकड़ी से सोहिल की जमकर पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं सलमान ने सोहिल को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक रूप से गालियां भी दीं।
इस पिटाई में गंभीर रूप से घायल दलित युवक सोहिल को उसके भाई और भाई के दोस्त ने बीच बचाव कर किसी तरह बचाया और अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया।
प्राथमिक उपचार के बाद जुन्नारदेव थाने में कुछ देर पहले 21 मई की शाम को शिकायत दर्ज कराई गई।
फरियादी की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 एससी-एसटी एक्ट 1989 3 (2) (व्हीए), 3 (1) (द), 3 (1) (घ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
आदतन अपराधी के तौर पर है आरोपियों की छवि!
इस मामले में आरोपी सलमान अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के कार्य में संलिप्त बताया जाता है।
उसके साथी गोलू के भी अवैध कार्यों में लिप्त होने की जानकारी दी जा रही है।
दलित युवक को अकेला पाकर आरोपियों ने पहले उसकी घोराबंदी की फिर कई घंटे तक बुरी तरह से पीटते रहे।
बताया जाता है कि हिंसक प्रवृत्ति के ये आरोपी नगर में लगातार गुंडागर्दी करते नजर आते हैं।
पुलिस द्वारा यदि शीघ्र ही इन पर कार्यवाही नहीं की गई तो निश्चित ही यह आगे भी इसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देते रहेंगे।
दलित युवक ने शीघ्र ही आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है।
Read More… Chhindwara News : कलेक्टर ने ली भारिया परिवारों की सुध, 3 दिनों में ई-केवायसी कराने के निर्देश