जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था सुधारने दी हिदायत
Chhindwara News : छिंदवाड़ा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भारिया परिवारों की सुध लेते हुए 3 दिनों में उनकी ई-केवायसी करवाने के निर्देश जारी किए हैं।
ये निर्देश उन्होने टीएल की बैठक में दिए। गौरतलब है कि भारिया परिवारों के लिए शासन से करोड़ों रुपए का बजट दिया जाता है लेकिन सरकारी महकमे में मची ‘बंदरबांट’ और राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के चलते उनका उत्थान नहीं हो पा रहा है।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने भारिया परिवारों से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देने की हिदायत बैठक में दी।
Read More… Chhindwara News : प्रशासन के रडार पर ठेकेदार!
उन्होने जुन्नारदेव, तामिया, हर्रई, अमरवाड़ा, चौरई के एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए कि आदिवासी न्याय महाभियान के अंतर्गत भारिया परिवारों की समग्र आईडी का ई-केवाईसी कार्य आगामी 3 दिनों में शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं।

इसी तरह पेंडिंग 243 आधार पंजीयन और 961 आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य भी आगामी एक सप्ताह में अभियान चलाकर पूरा कराएं। उन्होंने अभी तक पेंडेंसी रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
अस्पताल में सुधारें सफाई व्यवस्था…
कलेक्टर ने सिविल सर्जन और आरएमओ से कहा कि जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठीक करवाएं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नेगेटिव रिपोर्टिंग की जा रही है। ठेका कंपनी से सख्ती से सफाई कार्य करवाएं।
आगे भी इसमें सुधार नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। बंद लिफ्ट को भी यथाशीघ्र सुधरवाएं।
इस संबंध में उन्होंने 22 मई को जिला अस्पताल और सिम्स प्रबंधन की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिये।

इन कार्यों की भी समीक्षा
बैठक में शिकायतों के निराकरण, न्यायालय के प्रकरणों, विभिन्न आयोगों एवं वरिष्ठ कार्यालयों के पत्रों, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत समय सीमा बाह्य प्रकरणों, सभी नागरिकों की ई-केवायसी कार्य में प्रगति आदि की भी समीक्षा की गई।
निर्वाचन को लेकर यह कहा
विभिन्न अंतर्विभागीय समन्वय से जुड़े विषयों और लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना की तैयारियों के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मतगणना की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को उन्हें सौंपे गए दायित्वों की जानकारी दी और पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए उन्हें समय पर प्रशिक्षण देने और मतगणना की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।
वन विभाग को नोटिस
समय सीमा की बैठक में वन विभाग से कोई भी प्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ।
इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होने कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया।

हर तहसील प्रांगण में बनाई जायेगी हेल्प डेस्क
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि प्रत्येक तहसील प्रांगण में एक हेल्प डेस्क बनाई जाना है।
सभी तहसीलदार विभाग से इस कार्य के लिए उपलब्ध कराए गए बजट का उपयोग करते हुए हेल्प डेस्क स्थापित करना सुनिश्चित करें।
इसी तरह सभी तहसीलों में साइबर तहसील शुरू हो गई है, इस आशय का प्रमाण पत्र भी कलेक्टर कार्यालय में प्रेषित करें।
अतिक्रमण हटाने जारी रखें मुहिम
नगर पालिक निगम के कमिश्नर को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पूर्व में जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाया जा चुका है, सुनिश्चित करें वहां दोबारा अतिक्रमण न होने पाए।
साथ ही अन्य स्थानों से भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार करें।
हाउसिंग बोर्ड हैंड ओवर करें स्वास्थ्य केंद्र
एमपी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी इस सप्ताह दो और स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण पूर्ण करते हुए हैंड ओवर की कार्यवाही करें।
एसडीएम चौरई ग्राम कुंडई, कपूरखेड़ा व नौलाझिर गौ-शाला से और एसडीएम अमरवाड़ा पटामिया व सालीवाड़ा गौ-शाला से एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें।
सभी एसडीएम वेटनरी विभाग के माध्यम से समन्वय कर सभी ग्राम पंचायतों में नवीन दुग्ध समितियों का गठन कराएं और उन्हें दुग्ध उत्पादन के लिए प्रेरित करें।

नाश्ता और भोजन एक साथ क्यों दे रहे
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को नाश्ता और भोजन एक साथ दिया जाना संज्ञान में आया है, महिला बाल विकास का अमला सुनिश्चित करें कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुलें और निर्धारित समय पर उन्हें नाश्ते के समय में नाश्ता और खाने के समय में खाना मिले।
इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एसडीएम भी इसकी मॉनिटरिंग करें।
…और अंत में
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लेक्स जल्दी पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
2 thoughts on “Chhindwara News : कलेक्टर ने ली भारिया परिवारों की सुध, 3 दिनों में ई-केवायसी कराने के निर्देश”