अब जिलाध्यक्ष से ‘बाबूजी’ की शिकायत
Kanafoosee : छिंदवाड़ा। कोयलांचल के ‘बाबूजी’ की शिकायत अब उनके पार्टी के जिलाध्यक्ष से की गई है।
शिकायतकर्ता भी कोयलांचल का ही है। लिखित शिकायत देते हुए शिकायतकर्ता ने जिलाध्यक्ष को बताया कि उसका विवाद एक अन्य पक्ष से चल रहा है।
‘बाबूजी’ उसमें जबरन हस्तक्षेप कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने जिलाध्यक्ष को बताया कि ‘बाबूजी’ दूसरे पक्ष को अनैतिक लाभ पहुंचाने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी दबाव डाल रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने जिलाध्यक्ष से गुहार लगाई है कि बाबूजी को समझाइश दी जाए ताकि वे सरकारी प्रक्रिया में दखलंदाजी बंद करें।
इससे उसे न्याय मिलने में कठिनाई और देरी हो रही है।
दूसरी ओर कोयलांचल में इसी मामले के संबंध में एक और कानाफूसी चल रही है।
इसके अनुसार ‘बाबूजी’ ने इस मामले में 5 लाख रुपए और आधा एकड़ जमीन दूसरे पक्ष से ले ली है।
इसकी रजिस्ट्री किसी और के नाम पर करवाई गई है।
अब उस आधा एकड़ जमीन के आसपास की जमीन पर भी ‘बाबूजी’ की ‘कुदृष्टि’ पड़ गई है।
Read More…BJP News : भाजपा जिला महामंत्री परमजीत विज ने दी भाजपा जिला मंत्री अनुज पाटकर की ‘सुपारी’
इसके चलते वे जमीन मालिक को परेशान कर रहे हैं।
अब काकनाफूसी में कहा जा रहा है कि, ये अच्छा है! चुनाव जीता कोई और, लकिन ऐश ‘बाबूजी’ की हो रही है।
हालांकि इसके चलते उन नेताओं की ‘किरकिरी’ भी हो रही है जो ‘बाबूजी’ को अपने साथ सार्वजनिक रूप से घुमाते हैं।
बहरहाल ‘बाबूजी’ की ‘कुदृष्टि’ के मामले सिर्फ कोयलांचल ही नहीं पूरे जिले में लोगों की जबान पर हैं। उनकी ‘कुदृष्टि’ जिस पर भी पड़ी वो…!
Read More…BJP News : परासिया ‘सुपारी’ मामला : भाजपा जिला महामंत्री पर गिर सकती है कार्रवाई की गाज