7 जून को बेटे का जन्मदिन मनाने किया था आने का वादा, आएगी पार्थिव देह
Kashmir Terrorist Attack : छिंदवाड़ा। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शनिवार 4 मई की शाम एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का लाल भी शहीद हो गया।
छिंदवाड़ा के इस लाल का नाम है विक्की पहाड़े। वे परासिया रोड पर स्थित नोनिया करबल के रहने वाले थे।
अंतिम बार जब परिजनों से उनकी बात हुई तो उन्होने वादा किया था कि वे अपने 5 वर्षीय पुत्र का जन्मदिन मनाने के लिए 7 जून को छिंदवाड़ा नोनिया करबल स्थित अपने घर आ रहे हैं।
10 दिन पहले ही छोटी बहन की गोद भराई की रस्म थी। इसके लिए 1 महीने की छुट्टी लेकर आए थे।
18 अप्रैल को ही वे छिंदवाड़ा से वापस ड्यूटी पर लौटे थे।
Read More… Anandam Project : आनंदम प्रोजेक्ट इमलीखेड़ा : 1 करोड़ 28 लाख की लागत से बन रहीं गुणवत्ताहीन सड़कें!
विक्की शहादत की खबर लगते ही पत्नी और मां बेसुध हो गई। 33 साल के विक्की पहाड़े ने 2011 में एयरफोर्स जॉइन की थी।
अपने पीछे इन्हें छोड़ गए
शहीद विक्की के परिवार में मां दुलारी, पत्नी रीना और 5 साल का बेटा हार्दिक है। पिता दिमाक चंद जी का निधन हो चुका है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है।
इनमें वंदना टांडेकर पति सीताराम टांडेकर, उनसे छोटी विनीता महोबे पति संदीप महोबे, सबसे छोटी बबीता पति अनादी प्रसाद मिनटे हैं।
उधमपुर में दिया गार्ड ऑफ ऑनर
शहीद विक्की की पार्थिव देह को उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
यहां से विशेष विमान के जरिए पार्थिव देह नागपुर लाई जा रही है। नागपुर से सोमवार सुबह तक पार्थिव देह विशेष वाहन से छिंदवाड़ा लाई जाएगी।
उनका गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Read More… LP DEAL : घटिया सिस्टम और लापरवाह स्टाफ के कारण परेशान ग्राहक!
जवानों को हमले के बाद एयरलिफ्ट कर उधमपुर लाया गया था जवानों पर हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में शनिवार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर हुआ।
4 आतंकियों ने सनाई टाप जा रही सुरक्षाबलों की दो गाडिय़ों पर फायरिंग की।
इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए।
उनके हाथ में एके असॉल्ट राइफल्स थी। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के दौरान विक्की पहाड़े शहीद हो गए। एक अन्य जवान की हालत गंभीर है।
One thought on “Kashmir Terrorist Attack : आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के नोनिया करबल का जवान शहीद”